जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कस्बे के राजकीय महिला स्रातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व महिला समानता दिवस मनाया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रमोद कुमारी ने महिला सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाने के साथ किया। प्राचार्या ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ही इस दिवस को मनाने का खास उद्देश्घ्य है।
दूसरी ओर महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचार एवं भेदभाव जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक करने से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। महाविद्यालय की छात्राओं माला, शिवानी, तहूरा, एकता, वर्षा एवं फात्मा ने भी महिलाओं के हित में बने हुए कानूनों के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित महिला विकास हेतु सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में युवाओं के योगदान से लाभ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का निर्णय वरिष्ठ प्राध्यापक डा. बृजभूषण द्वारा घोषित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तहूरा अंजुम, द्वितीय स्थान पर फात्मा नजर एवं तृतीय स्थान पर शिवानी रही।