Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवाहनों पर अब जाति सूचक शब्द लिखना पड़ेगा महंगा

वाहनों पर अब जाति सूचक शब्द लिखना पड़ेगा महंगा

- Advertisement -
  • प्रदेश सरकार का आदेश आरटीओ ने शुरू की काईवाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आप की गाड़ी पर कोई जातिसूचक शब्द लिखा है तो सावधान हो जाइए, यह लिखना अब आपको महंगा पड़ने वाला है। प्रदेश सरकार के बाद आरटीओ विभाग इस पर जल्दी ही अभियान चलाकर ऐसी वाहन और वाहन स्वामी दोनों पर काईवाई करेगा। अधिकारियों का कहना है कि इसकी लिए ट्रैफिक पुलिस का सहयोग लेकर शहर में अभियान चलाया जाएगा। इसमें जुर्माना और वाहन को सीज भी किया जाएगा।

शहर में फर्राटा भर रहे वाहन जिस पर अक्सर आपको देखने को मिल जाता है कि गाड़ियों के पीछे जातिसूचक स्लोगन लिखे रहते हैं, जिसमें जाट, राजपूत, गुर्जर, ब्राह्मण, जाटव जैसे जातिसूचक शब्द लिखकर पर वाहनों को मनमाने ढंग से शहर की सड़कों पर दौड़ाते हैं, इसके पीछे मकसद रौब गालिब करना होता है। विभाग अभी तक एक भी गाड़ी का चालान नहीं कर पाया है, लेकिन अब यह सब लिखना वाहन स्वामी को महंगा पडेगा।

योगी सरकार ने वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने पर कानून बनाया है और आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार ने बनाया है इसके तहत अगर कोई अपने वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखता है तो उसके खिलाफ चालान किया जाएगा। आदेश के बाद भी शहर की सड़कों और सरकारी दफ्तरों में ऐसे वाहन देखने को मिले जिस पर जातिसूचक शब्द लिखा हुआ है।

यह लिखवाना लोग अपनी शान समझते हैं। बात करें आरटीओ कार्यालय की तो यह भी इससे अछूता नहीं है। आरटीओ परिसर में भी ऐसी कई वाहन देखने को मिले जिस पर गाड़ी का नम्बर तो नहीं था पर जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था।

हर दिन चलेगा शहर में अभियान कटेंगे चालान

एआरटीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि हर दिन अब शहर में ऐसी गाड़ियों को लेकर अभियान चलाया जाएगा, एसपी ट्रैफिक और आरटीओ विभाग संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अगर, कोई भी गाड़ी ऐसी मिली तो जो भी जुर्माना निर्धारित है। चालान किया जाएगा, संभागीय परिवहन अधिकारी लोगों से अपील भी करते नजर आते हैं कि लोग खुद ही ऐसे जातिसूचक शब्द अपनी गाड़ी से हटवा लें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments