- पूर्व मुख्यमंत्री से दिल्ली में मिले शामली के युवा किसान नेता
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: क्षेत्र के किसान नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ गन्ने का भुगतान का मुद्दा उठाया है। शनिवार को क्षेत्र के गांव डांगरौल निवासी किसान नेता राजन जावला अपने साथियों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की।
इस दौरान राजन जावला ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि चीनी मिलों के द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश की पुलिस के द्वारा आमजन का उत्पीड़न चरम पर है।
पुलिस के उत्पीड़न से किसान व आमजन का जीना मुहाल हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी की बातों को ध्यान पूर्वक सुनकर जल्द ही प्रदेश में जनांदोलन करने का आश्वासन दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी से भाजपा सरकार के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से निराश ना होकर एकजुट होकर उसका मुकाबला करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने हर कार्यकर्ता व प्रदेशवासी के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ी है।
पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में सागर तोमर, बादल चौधरी, रोबिन तरार, आदित्य राठी, शुभम चौधरी आदि मौजूद रहे।