Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

Uttarakhand News: एम्स ऋषिकेश में सुबह 10 बजे तक होगा रोगियों का पंजीकरण

जनवाणी ब्यूरो

ऋषिकेश: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने ओपीडी पंजीकरण समय में आंशिक बदलाव कर इसे 1 घण्टा कम कर दिया है। मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए हड़ताल जारी रहने तक ओपीडी में रोगियों का पंजीकरण अब सुबह 7:00 से 10:00 तक रहेगा। यह व्यवस्था शुक्रवार सुबह से लागू कर दी गई,हड़ताल समाप्त होने तक जारी रहेगी।

कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या के विरोध में इन दिनों देश भर के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का असर अन्य अस्पतालों सहित एम्स ऋषिकेश की चिकित्सीय सेवाओं में भी पड़ा है। इस समस्या को देखते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन ने हड़ताल के चलते अग्रिम आदेशों तक ओपीडी पंजीकरण के समय में बदलाव किया है।

जानकारी देते हुए एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि सामान्य दिनों में दैनिक तौर पर ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 7:00 से 11:00 तक रहता है। लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए शुक्रवार से यह इस समय में परिवर्तन कर इसे एक एक घंटा कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अग्रिम आदेशों तक ओपीडी पंजीकरण का समय अब सुबह 7:00 से 10:00 तक मात्र 3 घण्टे ही रहेगा।

प्रोफेसर मित्तल ने बताया कि देशभर में जारी रेजिडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ओपीडी प्रभावित न हो इसके लिए फैकल्टी सदस्यों को ओपीडी में अधिक से अधिक समय देने को कहा गया है। प्रोफेसर मित्तल ने इस विपरीत परिस्थितियों में आम लोगों व अस्पताल आने वाले रोगियों से भी सहयोग की अपील की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मलबे में पशुओं के शवों को दबा छोड़ गई टीम

दुर्गंध से आस पड़ोस के लोगों का बुरा...

डीएल न फिटनेस, कैसे परवान चढ़े ई-रिक्शा योजना

पुलिस लाइन पहुंचे रहे ई-रिक्शाओं का नहीं एक...

शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

साकेत, परतापुर के कुंडा रोड पर कालीन, रेलवे...

ऐसे तो बस चल लिया जाम के खिलाफ अभियान

कमिश्नरी चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के चालान पर...

पोस्टमार्टम में व्यापारी की मौत का कारण साफ नहीं

विसरा प्रिजर्व, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव...
spot_imgspot_img