Friday, September 29, 2023
HomeUttar Pradesh NewsShamliखेत से लकडी उठा लाने पर अधेड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

खेत से लकडी उठा लाने पर अधेड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता ।

शामली: थानाभवन खेत से लकडी उठा लाने पर एक अधेड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के ही लोगों ने घर पर हमला करते घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी ने हल्का इंचार्ज एसआइ राजकुमार को लाइन हाजिर कर दिया।

थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव रसीगढ निवासी अशोक कुमार के घर में सोमवार की सुबह को गैस सिलेंडर खत्म हो गया था। तब अशोक पास में मिंटू सैनी के खेत से कुछ लकडियां उठा लाया। जब मिंटू सैंनी को पता चला तो उन्होंने अशोक के घर पहुंचकर हंगामा करते हुए गाली गलौच की।

उस समय तो गांव के लोगों ने मामले को शांत कर दिया था। आरोप है कि शाम के समय मिंटू सैनी का पुत्र शुभम अशोक के घर पहुंचा और उस पर डंडे से हमला कर गंभीर से घायल कर दिया तथा फरार हो गया।

परिजनों ने अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एसपी अभिषेक ने गांव में पहुंचकर घटना का की जानकारी ली तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments