Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh Newsगाजियाबाद में दो बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी गोली, घटना स्थल पर...

गाजियाबाद में दो बदमाशों ने अधिवक्ता को मारी गोली, घटना स्थल पर मौत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

गाजियाबाद: आज बुधवार को वेस्ट यूपी के जिला गाजियाबाद के तहसील परिसर में दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त अधिवक्ता खाना खा रहे थे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली सूचना के मुताबिक, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में तहसील के चेंबर नंबर 95 में दिनदहाड़े घुसकर नकाबपोश दो बदमाशों ने अधिवक्ता मनोज चौधरी के कनपटी पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वारदात के समय मनोज चौधरी अपने साथी मुनेश त्यागी के साथ खाना खा रहे थे।

 

नकाबपोश बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए। चैंबर दुहाई निवासी बैनामा लेखक मुनेश त्यागी का है। मनोज चौधरी गोविंदपुरम के रहने वाले थे। मनोज चौधरी तहसील बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य रह चुके थे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल समेत भारी पुलिस बल मौजूद है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments