- सोना, चांदी के अलावा आटोमोबाइल और गैजेट्स की भी हुई खरीदारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अक्षय तृतीया पर बाजारों में उम्मीद से बढ़कर कारोबार हुआ। सुबह से ही बाजार में रौनक रही। आभूषण और आॅटोमोबाइल और इलेक्ट्रोनिक सेग्मेंट में रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी हुई। देर रात तक सराफा बाजार में दुकानें खुली रही। महिलाओं ने हल्के गहने अधिक पसंद किए। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ईद के दिन अक्षय तृतीया का पर्व होने की वजह से सराफा बाजार खुला रहा।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने बताया कि बाजार में काफी रौनक रही हैं, महिलाओं ने हल्के गहनें अधिक पसंद किए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने और चांदी का साढ़े 300 करोड़ का कारोबार हुआ है। वहीं 300 से अधिक गाड़िया व स्कूटी निकाली गई है।
बता दें कि वैवाहिक सीजन में वैसे तो जुलाई माह तक शादी विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन शनिवार को अक्षय तृतीया के दिन अबूझ साया होने की वहज सड़कों पर सुबह से ही बैंड-बाजा और बरात देखने को मिली। वहीं शाम होते ही शहर में 700 से अधिक शादियां होने की वजह से सड़कों पर सभी जगह जाम देखने को मिला। अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में भी जमकर धनवर्षा हुई। दुकानों और शोरूमों पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही।
आम दिनों के मुकाबले 40 से 70 फीसदी ज्यादा कारोबार हुआ। आॅटोमोबाइल से लेकर गैजेट्स तक की खरीदारी की गई। बाजार में स्थानीय गहनों के साथ बैंकाक से भी गहने मंगवाए गए थे। कई कारोबारियों ने छूट भी दी थी। त्रिपुंड ज्वैलरी शोरूम के संचालक सर्वेश सर्राफ का कहना है कि पहले से करोबार में उछाल आया है। वैसे भी इस समय सहलाग का समय चल रहा है। वहीं कुछ सराफा व्यापारियों का कहना है कि कारोबार अच्छा हो रहा है।
अन्य बाजारों में भी हुआ अच्छा बिजनेस
गैजेट्स: युवाओं को ध्यान में रखकर शोरुम संचालकों ने गैजेट्स पर ज्यादा फोकस किया था। अक्षय तृतीया पर युवाओं ने भी खुब गैजेट्स खरीदे। इसमें स्मार्ट फोन, लैपटॉप और टेबलेट रहे। सरदार जी शोरूम संचालक राजबीर सिंह ने बताया कि अच्छा कारोबार हुआ है।
गारमेंट्स: अक्षय तृतीया पर सोने, चांदी और अन्य सामानों के अलावा लोगों ने कपड़ों की भी जमकर खरीदारी की।