जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: विवेक, सुरेश, वीरेंद्र, अनिल संजीव सिंह, ओमपाल सिंह, दिनेश सिंह, हरवीर सिंह, प्रमोद सिंह, ओमवीर सिंह, गजेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने ज्ञापन में अवगत कराया है कि शेरकोट थाना ग्राम हाफिजाबाद शर्की बाढ़ की दृष्टि से अति संवेदनशील में आता है एवं प्रत्येक वर्ष बाढ़ की वजह से अत्याधिक क्षति उठानी पडती है। बाढ़ के पानी की निकासी के लिए गाटा संख्या 12 एवं 53 तालाब की भूमि के अर्न्तगत आते है और इनका क्षेत्रफल क्रमश खसरा नं. 12 का 0.3670 हैक्टेयर और 53 का 1.5180 हैक्टेयर है। किन्तु ग्राम के कुछ दबंगो द्वारा खसरा संख्या 53 में भराव डालकर उसको अनाधिकृत रूप से कब्जाया जा रहा है एवं संख्या 12 पर एवं रास्ते पर बहुत समय पूर्व मिट्टी डालकर रामलीला ग्राउन्ड बनाया गया था, जो ग्राम की आपसी सहमति से बना था।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1