Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliक्वालिटी आडिट में कांधला 102 एंबुलेंस सेवा को सर्वोत्तम अंक

क्वालिटी आडिट में कांधला 102 एंबुलेंस सेवा को सर्वोत्तम अंक

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: कोरोना काल में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हुई है। कोरोना काल के दौरान हुए क्वालिटी आडिट में कांधला 102 एंबुलेंस सेवा को सर्वोत्तम मार्क्स दिए गए।

कोविड महामारी के दौरान हेड क्वार्टर लखनऊ ने जनपद शामली की सभी एंबुलेंस का क्वालिटी आॅडिट किया है। जिले में संचालित 108 की 11 एंबुलेंस एवं 102 की 15 एंबुलेंस तथा एलएस की दो एम्बुलेंस है। सभी का क्वालिटी आडिट हो रहा है। लखनऊ से आए क्वालिटी आडिटर त्रिवेश कुमार ने क्वालिटी आडिट के दौरान कांधला की 102 एंबुलेंस सेवा में संचालित यूपी 32 ईजी 1913 को सर्वोत्तम मार्क्स और सर्वोत्तम स्थान दिया है।

सभी एंबुलेंस का उन्होंने निरीक्षण किया और क्वालिटी आॅडिट संतोषप्रद पाया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी ललित मोहन जोशी, हेल्प डेस्क अमित कुमार एवं मोहित शर्मा, पायलट विकास कुमार, प्रदीप कुमार, वाहन संचालक विकास कुमार पीएमटी राकेश कुमार सभी उपलब्ध थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments