Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीटेट परीक्षा न होने से गुस्साएं छात्रों ने हाइवे पर लगाया जाम

सीटेट परीक्षा न होने से गुस्साएं छात्रों ने हाइवे पर लगाया जाम

- Advertisement -
  • कई घंटे 10 किमी जाम में फंसे रहे लोग, दोबारा परीक्षा के आश्वासन पर खोला जाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सर्वर डाउन होने से एमआईटी कॉलेज में सीटेट के 213 अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं होने के बाद हंगामा हो गया। गुस्साए छात्रों ने दिल्ली-देहरादून बाईपास पर कॉलेज के बाहर जाम लगा दिया। नारेबाजी करते हुए कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी। कई घंटे तक हाइवे पर दोनों तरफ 10 किमी लंबा जाम लग गया। एसपी सिटी-एसडीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इसी बीच सर्वर में खराबी की वजह से दूसरी पाली का भी पेपर स्थगित किए जाने की जानकारी मिली तो पेपर देने आए दूसरे अभ्यर्थी भी हंगामा करने लगा। तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने किसी तरह अभ्यर्थियों को दोबारा पेपर कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। शुक्रवार को सभी केंद्रों पर होने वाली दोनों पाली की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।

05 7

सीबीएसई की तरफ से पूरे देश में सीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस कंपनी को दी गई है। 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक ये परीक्षा होनी है। मेरठ में इसके लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। परतापुर बाइपास स्थित एमआईटी कॉलेज में भी बृहस्पतिवार को दो पालियों परीक्षा थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई, इसमें साढ़े सात सौ अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 612 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

परीक्षा तीन लेन में कराई जा रही थी। 399 अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू हो गई, लेकिन 213 अभ्यर्थियों वाली लेन के अभ्यर्थियों का पेपर शुरू नहीं हो पाया। कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि सर्वर में खराबी के कारण ऐसा हुआ है। इसको लेकर गुस्साएं छात्र बाहर सड़क पर पहुंच गए। हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। हाइवे पर घंटों जाम की वजह से दोनों तरफ 10 किमी तक भीषण जाम लग गया।

दोपहर ढाई बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा थी। सर्वर में खराबी के कारण सीबीएसई ने देश में सभी केंद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित करने के निर्देश जारी कर दिए। इसकी जानकारी दूसरी पाली का पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को हुई तो वे भी हंगामा करने लगे। जाम की सूचना पर एसपी सिटी विनीत भटनागर एएसपी ब्रह्मपुरी, विवेक कुमार और एसडीएम सदर संदीप भागिया मौके पर पहुंच गए।

अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन घंटे बाद जाम खुलवाया। टीसीएस कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि सभी केंद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित कर गई। जल्द ही सीबीएसई की तरफ से परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी। एमआईटी केंद्र की बृहस्पतिवार की पहली पाली की परीक्षा भी रद कर दी गई है। वहीं, सर्वर में गड़बड़ी के चलते सीबीएसई ने शुक्रवार को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा का भी रद कर दिया है। सोमवार को होने वाली परीक्षाएं यथासमय होंगी।

छात्र बोले-कौन देगा आने-जाने का खर्चा

गुस्साए छात्रों का कहना था कि परीक्षा तो दोबारा करा दी जाएगी, लेकिन हम दूसरे जिलों से आए हैं, हमारे आने-जाने का खर्चा कौन देगा। कई छात्रों का कहना था कि वह बुधवार रात को ही परीक्षा देने मेरठ आ गए थे, ऐसे में होटल में रुकने और खाने में बहुत पैसे खर्च हो गए, इसकी भरपाई कौन करेगा। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण पेपर कैंसिल हो गया। इस दौरान जाम में हजारों लोग फंसे रहे। एंबुलेंस में जाम भी फंस गई। जाम खुलने के घंटों बाद ट्रैफिक सुचारू हो पाया।

पहली पाली की परीक्षा रद, दूसरी में कहीं नहीं हुआ पेपर

सीबीएसई के कोआॅर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने बताया कि एमआईटी में पेपर वन की परीक्षा में सर्वर में गड़बड़ी के कारण परेशानी हुई। सीबीएसई की तरफ से एमआईटी में सुबह को हुई पाली की परीक्षा रद कर दी है। शाम को होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा सभी केंद्रों पर स्थगित कर दी गई।

शुक्रवार को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा भी स्थगित की गई है। सीबीएसई इनकी तिथि घोषित करेगी। सीबीएसई की तरफ से इस पर निर्णय लिया जाएगा कि एमआईटी में जिन अभ्यर्थियों को पूरा समय पेपर के लिए मिल गया उनकी परीक्षा दोबारा कराएंगे या फिर उनको छूट दी जाएगी। इसके बारे में जल्दी ही निर्णय ले लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
- Advertisement -

Recent Comments