- पार्किंग और पुलिस तैनाती को लेकर तैयार होगा रोडमैप
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: कस्बा थानाभवन में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर रतन सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के सामने स्थित खाली पड़े लगभग 15 बीघा खेत में आगामी 25 अक्टूबर को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की आशीर्वाद पथ जनसभा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जनसभा में रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह बड़ों से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ छोटो से प्यार के लिए भेट करेंगे। प्रशासन को रालोद अध्यक्ष का प्रोग्राम मिल चुका है।
इसलिए मंगलवार को एलआईयू एवं थानाभवन थाना पुलिस ने जनसभा के लिए प्रस्तावित मैदान का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, जनसभा में आने वाली संभावित भीड़, दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर जनसभा के दौरान वाहनों से जाम की स्थिति आदि का आंकलन किया। एलआईयू की इंस्पेक्टर मंजू ढींगरा ने खेत मलिक से उसके रकबे के बारे में पूछा जिसमे लगभग 15 बीघा जमीन होना बताया गया।
इस दौरान एलआईयू विभाग इंस्पेक्टर मंजू ढींगरा, एसआई सचिन पूनिया, एसआई सन्नी कुमार, कांस्टेबल तरुण कुमार आदि मौजूद रहे।