जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए। पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है देश इन्हें माफ नहीं करेगा। आज की हरकत बेहद गंभीर है। जांच करने से कोई इंकार नहीं कर रहा है।
Delhi | Delhi Police going to Rahul Gandhi's residence reminds me of the times of Indira Gandhi. Today's incident is not an ordinary episode. People of the country are watching it and will not forgive you. They are fascist people: Rajasthan CM & Congress leader Ashok Gehlot
— ANI (@ANI) March 19, 2023
सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि पुलिस यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है।