जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी करते हुए हिदायत दी है कि राज्यों को अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करना होगा। पॉजिटिव आए मामलों के जीनोम टेस्ट के लिए सैंपल INSACOG लैब्स में भेजने होंगे।
बता दें कि पिछले साढ़े तीन साल से कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ अभी दुनिया भुला नहीं पाई है। इसी बीच इस खतरनाक महामारी ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है।
पिछले कुछ दिनों से बढ़ते COVID-19 इन्फेक्शन के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को तमाम राज्यों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के मुताबिक राज्य सरकारों को नियमित आधार पर जिलेवार एसएआरआई और आईएलआई मामलों पर निगरानी रखनी होगी और रिपोर्ट पेश करनी होगी।
सावधान! भारत में फिर पहुंचा कोरोना, एक मरीज की मौत, अलर्ट पर…