Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarलोक अदालत में निपटाये जायेंगे बैंक संबंधी मामले

लोक अदालत में निपटाये जायेंगे बैंक संबंधी मामले

- Advertisement -
  • 13 अगस्त को आयोजित की जायेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
  • नोडल अधिकारी एडीजे शक्ति सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक
  • लोक अदालत में आने वालों को अधिकतम रियायतें दिये जाने के दिये निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधी मामलों को निपटाया जायेगा, यह लोक अदालत 13 अगस्त को आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज शक्ति सिंह ने इस संबंध में बैंक अधिकारियों के साथ वार्ता कर लोक अदालत में आने वाले लोगों को अधिक से अधिक रियायतें दिये जाने के लिए निर्देशित किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह ने एलडीएम बीएस तोमर व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर 13 अगस्त को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधी मामलों के निस्तारण को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक अदालत में आने वाले लोगों को अधिक से अधिक रियायतें प्रदान की जायें और उपयुक्त मामलों में जहां तक संभव हो सके, वहां ब्याज आदि पर भी छूट दी जाये।

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बैंकों द्वारा लोक अदालत के दिन अपने स्टाॅल लगाये जायें, जिस पर बैंकों के प्रबन्धक या ऋण प्रबन्धक मौजूद रहें। लोक अदालत में आने वाले लोगों को गंभीरता से सुना जाये और उनका मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जाये। लोक अदालत के दिन एक ही प्रांगण में सभी बैंकों से संबन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जाये। इसके अलावा उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों से अनुराध किया कि वह भी अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रयास करें कि बैंक संबंधी मामलों का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण हो सके।

एलडीएम बीएस तोमर ने एडीजे शक्ति सिंह को आश्वासन दिया कि सभी बैंकों द्वारा लोक अदालत के दिन न्यायालय परिसर में अपने बैंकों के स्टाॅल लगाये जायेंगे तथा अधिक से अधिक रियायतें प्रदान किये जाने के साथ ही ब्याज दरों में भी छूट प्रदान की जायेंगी। इस दिन सभी बैंकों का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान सभी बैंकों के जिला कोर्डिनेटर भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments