Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसब्जी की आड़ में पैकेट में गोमांस, हाफ एनकाउंटर

सब्जी की आड़ में पैकेट में गोमांस, हाफ एनकाउंटर

- Advertisement -
  • दिन में गाय को टारगेट बनाते, रात में बेहोश करके गोकशी करते
  • एक कुंतल मीट और औजार बरामद

जनवाणी संवाददाता |

खरखौदा: गोकशी करने वालोें के हौसले किस कद तक बुलंद है कि गोकश सब्जी के कोडवर्ड का प्रयोग कर पैकेट में गोमांस बेचते थे। अतराड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव गोविंदपुरी के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे गोकशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया और दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को मेडिकल में भर्ती कराया।

एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इन गोकशों का गोकशी कर उसे बेचने का तरीका भी अलग तरह का था। मुठभेड़ में घायल गोकश एजाज ने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथियों के साथ दिन में गांवों में घूमत हैें। गांवों में घूमकर दिन में गायों को टारगेट बना लेते हैं कि आज किन गायों को उठाना है।

30 12

रात को सुनसान होने पर वहां जाकर गायों को खाद्य सामग्री में बेहोशी की दवा देते। बेहोश करके उन गायों को चुराकर काटने वाली सुनसान जगह पर ले आते थे। इसके बाद गोमांस के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर तैयार करते। इन पैकेटों को मोटरसाइकिल पर लादकर ले जाते।

लोगों को सब्जी बताकर गोमांस के पैकेट बेचते। अतराड़ा चौकी प्रभारी अवनीश पाठक अपने हमराहियों के साथ बुधवार देर रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही गोविंदपुरी के जंगल में पहुंचे तो झाड़ियों में कुछ युवक दिखाई दिए पुलिस ने गाड़ी रोककर युवकों से पूछताछ को आवाज लगाई तो गोकशी कर रहे गोकशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

जिसमें एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि अन्य जान बचाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो एक तमंचा 315 बोर व खोखा बरामद किया साथ ही मौके से एक बाइक, तीन चाकू, लोहे की रॉड के साथ दो कट्टो में करीब एक कुंतल मीट बरामद किया।

पूछताछ में घायल ने अपना नाम एजाज पुत्र मोहम्मद उमर निवासी श्याम नगर लिसाड़ी गेट बताया तथा फरार साथियों के नाम वसीम व इमरान निवासीगण मेवगढ़ी लिसाड़ी गेट बताए। पुलिस ने घायल को मेडिकल में भर्ती कराकर तीनों के खिलाफ गोकश अधिनियम व जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई।

29 11

सीओ किठौर रुपाली राय ने बताया कि पुलिस की गोकशी कर रहे गोकशों से मुठभेड़ हुई है। गोली लगने से घायल हुए गोकश को गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो गोकशों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।

प्लॉट के नाम पर दिव्यांग से एक लाख 90 हजार हड़पे

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक दिव्यांग से भूमाफियाओं ने प्लॉट देने के नाम पर एक लाख नब्बे हजार रुपये हड़प लिए। उसे प्लॉट का कब्जा भी दे दिया। लेकिन दो माह बाद उस प्लॉट का बैनामा अन्य व्यक्ति के नाम कर दिया। दिव्यांग पर एक दारोगा ने भूमाफियाओं से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से 151 में चालान कर दिया। लाखोंं रुपया हड़पने पर दिव्यांग ने एसएसपी से एक बार फिर शिकायत की है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र फतेहल्लापुर माता वाली गली निवासी नईम पुत्र सुक्के दिव्यांग है। नईम ने गुरुवार को पुलिस आॅफिस पर एसएसपी को एक शिकायतपत्र दिया। नईम ने बताया कि उसने 40 वर्ग गज प्लॉट का सौदा प्रोपर्टी डीलर हामिद पेन्टर, दिलशाद डेन्टर, रहीसुददीन, इल्याशु पुत्र बेचू आदि से किया था। वर्ष 2016 में उसने 70 हजार रुपया हामिद को दे दिया था। उसके बाद एक लाख रुपया वर्ष 2020 में हामिद को दे दिया गया।

हामिद ने उसे प्लॉट पर कब्जा दे दिया। लेकिन बाकी रकम देने के बाद ही बैनामा करने के लिए कहा। नईम का आरोप है कि उक्त प्लॉट को इन लोगों ने किसी अन्य को बेचकर उसके नाम बैनामा कर दिया। 17 फरवरी वर्ष 2023 को वह अपने प्लॉट पर बैठा था। हामिद पेन्टर व दिलशाद के साथ चौकी इंचार्ज नीरज कुमार से सांठगांठ के चलते वहां पर आये और उसके साथ गाली गलोच करने लगे।

उसने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। लेकिन चौकी इंचार्ज नीरज वहां आये और उसे ही गालियां देकर उसकी दाढ़ी पकड़कर उसे अपमानित किया। उससे कहा कि तू यहां से अपना सामान लेकर निकल जा। नईम का आरोप है कि चौकी इंचार्ज उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया और उसके खिलाफ ही 151 में चालान कर दिया।

नईम का आरोप है कि भूमाफियाओं ने उसका एक लाख 90 हजार रुपया भी नहीं दिया। उसे प्लॉट से उठाकर भगा दिया। थाना लिसाड़ी गेट और एसएसपी से शिकायत की थी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नईम ने कहा कि वह फिर एक बार एसएसपी के यहां शिकायत कर न्याय की गुहार लगाने आया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments