Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपुलिया के ऊपर के तार करा न दें बड़ा हादसा

पुलिया के ऊपर के तार करा न दें बड़ा हादसा

- Advertisement -
  • सूरजकुंड स्थित निर्माणाधीन पुलिया के ऊपर बिजली के तार का झुकाव हो सकता है बड़े वाहन से टच

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सूरजकुंड से स्पोर्ट्स मार्केट को जोड़ने वाली पुलिया का निर्माण कार्य दो माह से चल रहा है। जिससे उस क्षेत्र के यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, लेकिन निर्माण कार्य पूरे होने में हो रही देरी के कारण स्पोर्ट्स मार्केट एवं वहां से गुजरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

क्योंकि कई बार वहां पर वाहन पलटने की समस्या भी बनी रहती है। वहीं, दूसरी ओर पुलिया के ऊपर गुजर रहे बिजली के तार भी क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। क्योंकि कभी वहां पर बड़े वाहन टच होने से हादसा हो सकता है।

दरअसल, पुलिया का निर्माण कार्य चलने के कारण पुलिया की ऊंचाई पूर्व से काफी ऊं ची हो गई है। इसी वजह से पुलिया के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार काफी नीचे हो गए हैं। ऐसे में पुलिया का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अगर वहां से कोई बड़ा वाहन लोड होकर गुजरेगा तो टच होने की संभवनाएं भी बनी है।

जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता हैं। क्योंकि अगर उस वाहन में अधिक लोड हुआ और उसकी ऊंचाई तारों के समीप तक पहुंची तो वह बिजली के तारों से टकरा सकता है। इन्हीं बातों को देखते हुए क्षेत्र के व्यापारियों ने नगर निगम एवं बिजली अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया है।

व्यापारियों की माने तो सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। सिर्फ बजट को लेकर गाड़ी अटकी हुई हैं। बता दें कि मेरठ के स्पोर्ट्स मार्केट की विश्वभर में अलग ही पहचान है। यहां की खेल सामाग्री का दुनिया भर में प्रयोग होता है। इसी वजह से यहां पर बड़े-बडे वाहन आते रहते हैं। ऐसे में जितनी जल्द तारों की समस्या का निवारण हो जाएं उतना हीं उचित हैं। इस संबंध में नगरीय अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने कहा कि मामले को दिखवाते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments