- अस्पताल में उपचार के दौरान शिक्षिका ने तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: पल्लवपुरम फेज दो स्थित चौहान मार्केट के सामने शनिवार को हाइवे पार करने के दौरान पावलीखास निवासी एक शिक्षिका को बस ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। घायल शिक्षिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां शिक्षिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पावलीखास निवासी प्रीति पुत्री पप्पू गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। शनिवार को वह किसी कार्य से पल्लवपुरम आई थी।
चौहान मार्केट के सामने हाइवे पार करने के दौरान मेरठ की ओर से आ रही एक बस ने प्रीति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक बस को लेकर भाग निकला। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल प्रीति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रीति की हालत नाजुक बनी हुई है। देर रात प्रीति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
हाइवे पर बस-रिकवरी के्रन भिड़ी, लगा जाम
दौराला: एनएच-58 पर कनौड़ा गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने शनिवार को बरातियों से भरी एक बस व रिकवरी क्रेन की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बरातियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी आर बस स बरातियों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी दौराला में उपचार दिलाया। वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया।
दिल्ली के बवाना जय कॉलोनी निवासी सलमान मलिक की शनिवार को बिजनौर जिले के नगीना धामपुर बरात जा रही थी। हाइवे पर कनौड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ रही रिकवरी क्रेन की बरातियों से भरी बस से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई और बस में बैठे बरातियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पेट्रोल पंप पर मौजूद पंप कर्मी व राहगीर मौके पर पहुंचे आर घायल बरातियों को बस से बाहर निकाला।
लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी दौराला भेजा। जहां, से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में दिल्ली के नंदनगरी निवासी बस चालक बबलू, बराती दिल्ली के बवाना निवासी हुसनबानो, नूरसबा, फाहद, साबिर और रिकवरी क्रेन चालक मुजफ्फरनगर निवासी ब्रजमोहन घायल हुए।
हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को साइड में लगवाकर जाम खुलवाया। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जायेगी।
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी विवाहिता
कंकरखेड़ा: गोविंदपुरी कॉलोनी में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। मृतका के भाई ने थाने पर तहरीर में आरोप लगाया कि ससुरालजनों पर दहेज में मांग पूरी न होने पर उसकी बहन की हत्या की है। तहरीर पुलिस दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। शनिवार की शाम को न्यू गोविंदपुरी निवासी एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना सरूरपुर गांव पथौली निवासी भारती का विवाह एक वर्ष पूर्व न्यू गोविंदपुरी कंकरखेड़ा निवासी सचिन के साथ हुआ था। भाई रोहित ने भारती के ससुरालियों पर दस लाख रुपए व एक गाड़ी की नाजायज मांग को पूरा ना कर पाने की स्थिति में उसकी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व भी मृतका के साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया गया था। जबकि दो दिन पूर्व ही मृतका ने अपने भाई को फोन पर बताया कि ससुराल वाले उसे मारने की योजना बना रहे हैं।
मृतका ने अपने भाई से अपने साथ वापस ले जाने की बात भी कही थी। मृतका के भाई ने बताया कि बारिश की वजह से उसे नहीं ले जा सका। मृतका के भाई ने पति सचिन कुमार,सास सरिता देवी, ससुर बेगराज सिंह व देवर शानू पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी कंकरखेड़ा अजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।