- रविवार देर रात एनएच-58 स्थित फाइव स्टार मंडप के सामने का है मामला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रविवार की देर रात फाइव स्टार मंडप से पहले दो शिवभक्त कांवडियों को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों शिव भक्त कांवडिये गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक उपचार कराया गया। इस हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में शिवभक्त एकत्र हो गए तथा जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से शिवभक्तों की मानमनोव्वल की, जिसके बाद यहां तो शिव भक्त मान गए, लेकिन इसके बाद यहां से बड़ी तादाद में शिव भक्त जटौली की तरफ बढ़ गये। बताया गया कि वहां पर हाइवे पर शिव भक्तों ने हंगामा खड़ा कर दिया, लेकिन समझाने के बाद शांत हो गए।
दरअसल, बिटटू निवासी दिल्ली और उसका साथी शिवभक्त पैदल सड़क किनारे हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर दिल्ली की तरफ को बढ़ रहे थे, तभी एक अज्ञात कार ने उनको टक्कर मार दी, जिसे बिटटू के एक हाथ में गंभीर चोट आयी हैं। बताया ये भी गया कि शिव भक्त का हाथ टूट गया हैं। दूसरे शिव भक्त को भी चोटें आयी। इस दौरान कंकरखेड़ा थाने की पुलिस भी यहां मौके पर तैनात थी और भी पुलिस को बुला लिया गया था। घायल शिव भक्त इस हादसे के बाद भड़क गए तथा हंगामा खड़ा कर दिया।
शिवभक्तों की भीड़ हाइवे पर आ गई। किसी तरह से पार्षद पति राजेश खन्ना ने भीड़ को माइक लेकर नियंत्रित किया और शिव भक्तों से बार-बार शिविर में बैठने की अपील करते रहे तथा दोनों घायल शिवभक्तों की प्राथमिक उपचार कराने के लिए कहा। इसके बाद ही भड़के शिव भक्त शिविर में पहुंच गए। आचानक यहां का माहौल गरमा गया था। इसकी पूरी रिपोर्ट पुलिस कर्मियों ने आला अफसरों को दी, जिसके बाद बड़े अधिकारी भी यहां पहुंच गए थे।
कांवड़ शिविर: भाजपा नेता और पुलिस आमने-सामने
मेरठ: सिविल लाइन थाना क्षेत्र हाशिमपुरा पुलिस चौकी के समीप कांवड़ सेवा शिविर लगाये जाने को लेकर भाजपा पार्षदों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने सड़क पर शिविर लगाने से मना किया तो भाजपा पार्षदों सहित तमाम लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुुंचे कैंट विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कांवड़ शिविर लगाने की अनुमति दी।
शिवरात्रि पर्व के चलते कांवड़ियों के हरिद्वार से आने व उनकी सेवा के लिए भाजपा पार्षद वार्ड-29 पवन चौधरी रविवार रात हाशिमपुरा पुलिस चौकी की बगल में कांवड़ सेवा शिविर लगवा रहे थे। इसी बीच जब सड़क पर भक्तों ने टेंट लगाना शुरू किया तो सिविल लाइन पुलिस ने कांवड़ शिविर का टेंट लगाने से रोक दिया। कांवड़ियों के लिए कांवड़ शिविर को सड़क पर न लगने देने की सूचना जैसे ही भाजपाइयों को मिली तो वे भी काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए। भाजपाइयों ने पुलिस द्वारा शिविर न लगने देने पर हंगामा खड़ा कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए।
सूचना के बाद सीओ सिविल लाइन अरविन्द चौरासिया भी मौके पर पहुंचे और पार्षद सहित भाजपाइयों को मनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सड़क से हटकर शिविर लगा सकते हैं, लेकिन पार्षदों ने कहा कि हर साल यहां कांवड़ियों के लिए शिविर लगता आया है। सीओ सिविल लाइन ने कहा कि आप सड़क से काफी पीछे हटकर शिविर को लगा सकते हो। आगे सड़क पर टेंट नहीं लगने दिया जायेगा। इस पर भाजपाइयों की सीओ से नोकझोंक हुई। सूचना मिलते ही कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी मौके पर आ गए।
कैंट विधायक ने पुलिस के अडियल रवैये से नाराज होकर एसपी सिटी से फोन पर बातचीत की। एसपी सिटी की अनुमति मिलने के बाद भाजपाई शांत हुए। धरना प्रदर्शन करने वालों में भाजपा पार्षद उत्तम सैनी वार्ड-44, नितिन मित्तल, शुभम पटेल,वरदान बालियान, काके, आयुष सहित सैकड़ों लोग मौजद रहे।