Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएनएच-58 आज रात से वन-वे

एनएच-58 आज रात से वन-वे

- Advertisement -
  • दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कांवड़ियों की बढ़ी तादाद, प्रशासन अलर्ट मोड पर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनएच-58 हाइवे पर रविवार की रात 12 बजे से वाहनों के लिए वन-वे कर दिया गया। अब कार व अन्य दोपहिया वाहन सिर्फ एक तरफ ही आना और जाना रहेगा। प्रशासन ने ये निर्णय शिव भक्त कांवड़ियों की तादाद बढ़ने पर लिया। हालांकि पुलिस तो चप्पे-चप्पे पर लगी हैं, लेकिन इस दौरान कार चालक अनियंत्रित होकर कार चला रहे हैंं। ऐसे में कोई भी दुर्घटना हो सकती हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रात 12 बजे के बाद वन-वे घोषित कर दिया।

आज सुबह छह बजे से ये आदेश सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। कहीं भी कट ओपन नहीं होंगे। जिस तरफ शिव भक्त कांवड़िये चल रहे हैं, उस रोड पर कोई भी वाहन शिवभक्तों के अलावा नहीं चलेगा। प्राइवेट वाहन तो उस पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। हाइवे पर दूसरी तरफ अवश्य ही कारों का संचालन होगा। इसके लिए भी मिट्टी डालकर स्पीड ब्रेकर बनाये जाएंगे, ताकि उस तरफ भी वाहन तेजी से नहीं चले।

03 9

क्योंकि शिवभक्त कांवड़िये उस तरफ भी जा सकते हैं। इसी वजह से ब्रेकर बनाये जाएंगे, वो भी मिट्टी के। इस पर तेजी से रात में ही काम किया जाएगा। इसको लेकर ही एसएसपी रोहित सजवाण और डीएम दीपक मीणा ने भी दौरा किया। शिवभक्तों से भी बातचीत की, कहीं किसी तरह की समस्या तो नहीं हैं।

बड़ी कांवड़ रुड़की रोड से शहर में नहीं करेंगी एंट्री

मोदीपुरम: कांवड़ की तैयारी को लेकर बारिश में ही रविवार को कप्तान हाइवे पर निकल पड़े। रुड़की रोड से लेकर दुल्हैड़ा चुंगी तक एसएसपी ने ने निरीक्षण किया। एसएसपी ने निर्देश दिए कि हरिद्वार से आने वाली बड़ी कांवड़ शहर में अंदर प्रवेश न करें, बड़ी कांवड़ को बाइपास से बाहर से बाहर ही निकाला जाए। ताकि, शहर में जाम की समस्या न हो।

रविवार दोपहर एक बजे मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड पर निरीक्षण करने के लिए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण पहुंचे। उनके साथ एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव और पल्लपुरम थाना पुलिस रही। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार से आने वाली बड़ी कांवड़ मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे बनी सर्विस रोड से होती हुई शहर के अंदर न जाए। बड़ी कांवड़ को बाहर से ही हाइवे से निकाला जाए, ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने।

मोदीपुरम फ्लाईओवर से पहले बोर्ड लगा दिए गए हैं। साथ ही मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास में जहां से शुरुआत हो रही है, वहां पर पुलिस पिकैट लगा दी गई है, जिससे बड़ी कांवड़ डीजे वाली को अंदर जाने से रोक दिया जाए। एसएसपी ने आदेश देते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है, वह ड्यूटी को अच्छे से निभाए। एसएसपी ने सिवाया टोल प्लाजा तक सभी व्यवस्थाओं को देखा और रूट डायवर्जन वाले प्वाइंटों को चेक किया।

सीएनजी बसों का संचालन बंद

कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न रूट बंद किए जाने के चलते महानगर सेवा की सीएनजी बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस बीच एक-एक करके सभी सीएनजी बसों को लोहियानगर स्थित चार्जिंग स्टेशन पर ले जाकर खड़ा कर दिया गया है। सीएनजी बसों के संचालन का काम देख रहे एआरएम सचिन सक्सेना ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ चालक-परिचालकों ने पल्लवपुरम क्षेत्र में बसों को चलाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पुलिस ने सख्ती से बंदर कर दिया। आरटीओ स्तर से भी रूट बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

02 9

जिसके बाद सभी बसों को लोहियानगर डिपो भेज दिया गया है। वहीं, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन देख रहे एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि रविवार रात तक बसों का संचालन जारी रखा गया है। अभी तक उनको इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रोकने के बारे में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सोमवार को भी बसें संचालित करने की व्यवस्था की गई है। हालांकि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार को इन बसों का संचालन भी बंद करने के संबंध में आदेश जारी हो सकता है।

शुरू हुआ स्थानीय कांवड़ियों का दौर

इस बीच रविवार को मेरठ और बागपत जिलों से कांवड़ लेने के लिए जाने वाले शिवभक्त सबसे ज्यादा संख्या में देखे गए। इनकी आमद को देखते हुए भैंसाली बस स्टैंड से बसों का संचालन जारी रखा गया। वहीं, बागपत बाइपास, रोहटा और कंकरखेड़ा बाइपास तक बसों को रोकने के मामले में अभी प्रशासन के स्तर मिली छूट के चलते इन मार्गों की बसों को भी भैंसाली बस स्टेशन तक चलाया गया।

बसों की व्यवस्था के लिए स्टेशन पर मौजूद एआरएम मेरठ जगदीश सिंह और एआरएम भैंसाली डिपो अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को मेरठ जनपद के साथ-साथ बागपत जिले से भी काफी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार के लिए रवाना हुए हैं। वहीं, सोहराब गेट डिपो से भी विभिन्न गांवों से आने वाले कांवड़ियों को हरिद्वार तक ले जाने के लिए दिन रात बसों का संचालन जारी रहा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments