- दाल मंडी में दुकान के ऊपर बने गोदाम में रखे थे पटाखे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पुलिस की सख्ती और लगातार दबिशों के बाद भी दुकानदार पटाखे बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस की दबिशें और पटाखों के जखीरों की बरामदगी लगातार जारी है। शुक्रवार की को सदर थाना के दाल मंडी जैसे भीड़ वाले इलाके में सीओ पूनम सिरोही के नेतृत्व में पहुंची पुलिस फोर्स ने लाखों रुपये कीमत के बताए जा रहे पटाखों का जखीरा बरामद किया है।
मौके से पटाखे बेचने वाला दुकानदार भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस कार्रवाई की खबर लगते ही बड़ी संख्या में वहां भाजपा व व्यापारी नेता पहुंच गए, लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक नहीं चली। पटाखों के जखीरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 35 से 40 मिनट का वक्त गोदाम से पटाखे निकालने में लग गया।
सदर दाल मंड़ी में बुढ़ानागेट निवासी देवांश की दुकान हैं। उसने दुकान के ऊपर वाले हिस्से में गोदाम बनाया हुआ है। शुक्रवार को एक सूचना पर सीओ सदर पूनम सिरोही व इंस्पेक्टर शशांक द्विवेदी भारी पुलिस फोर्स के साथ देवांश के ठिकाने पर पहुंचे। पुलिस को देखकर देवांश घबरा गया, लेकिन वह ज्यादा देर तक पुलिस के सामने नहीं टिक सका। उसने पुलिस वालों को इशारे से बता दिया कि पटाखे ऊपर बने गोदाम में रखे हुए हैं।
सदर दाल मंडी सरीखे बेहद भीड़ वाले इलाके में पुलिस की दबिश की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में वहां भाजपा के नेता अंकित मन्नू तथा दाल मंडी के व्यापारी मुकेश अगवाल, सचिन जैन आदि भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस वालों से देवांश की पैरवी भी की, लेकिन पुलिस वालों के आगे किसी एक नहीं चली।
पटाखों का जखीरा बरामद करने के साथ ही पुलिस वाले दुकानदार को भी साथ लेकर चले गए। वहीं, खबर मिलते ही देवांश के परिजन थाना सदर बाजार पहुंच गए। उनकी मदद को कई व्यापारी नेता भी वहां पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस ने इस मामले में लिखापढ़ी कर दी है।
अम्हेड़ा रोड पर भी मिला पटाखों का जखीरा
गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा रोड गली नंबर चार इलाके में शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देकर पटाखों का जखीरा बरामद किया है। अम्हेड़ा मेन रोड पर कॉस्टमेटिक की दुकान के व्यापारी के यहां पुलिस ने कार्रवाई कर पटाखे बरामद किए हैं। दरअसल, हुआ ये कि सादी वर्दी में एक पुलिसकर्मी इस व्यापारी के यहां पहुंचा। उसने पटाखों को खरीदने की इच्छा जतायी। व्यापारी पुलिस वाले को पहचान नहीं सका।
उसने जितनी कीमत के पटाखे मांगे थे, गली नंबर चार में स्थित अपने मकान से लाकर दे दिए। पटाखे लेकर सादी वर्दी में आया पुलिसकर्मी वहां से चला गया। थोड़ी ही देर में वहां पुलिस की दो गाड़ियां आयीं। उन्होंने इस व्यापारी को जीप में बैठा लिया और उसकी निशानदेही पर गली नंबर चार में स्थित उसके मकान पर दबिश देकर पटाखों का जखीरा बरामद लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।