Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवैक्सीनेशन: 21189 को लगाया गया कोरोना टीका

वैक्सीनेशन: 21189 को लगाया गया कोरोना टीका

- Advertisement -
  • 7813 किशोरों, 18 वर्ष से ऊपर के 20014 लोगों का हुआ टीकाकरण, 1175 को बूस्टर डोज

जनवाणी संवाददाता  |

मेरठ: दो दिन की धीमी गति के बाद सोमवार को वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी और बड़ी संख्या में हेल्थ केन्द्रों पर लोागों ने टीकाकरण कराया। बारिश ने शनिवार और रविवार को टीकाकरण की रफ्तार को कम कर दिया था। दोनों ही दिन बारिश का माहौल बना रहने के चलते वैक्सीनेशन सेंटरों पर अन्य दिनों के मुकाबले कम ही लोग अपना टीकाकरण कराने आ सके थे।

15 5

जबकि सोमवार को 21189 को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि विगत दिनों के मुकाबले सोमवार को टीकाकरण में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। 15 से 17 आयु वर्ग में 7813 को युवाओं को डोज लगी।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में खुराक लेने वालों की संख्या 20014 रही। इसमें 18 से 44 वर्ष के 5855 और 45 से 60 आयु वर्ष के 633 ने टीका लगवाया है। वहीं, 18 से अधिक आयुवर्ग में दूसरा टीका लगवाने वालों की संख्या 5713 रही। टीकाकरण कराने में सोमवा को भी युवा वर्ग अन्य आयु वर्ग से आगे रहा।

बता दें कि, दो दिन बरसात होने से मौसम में ठंड बढ़ने के साथ ही टीकाकरण भी ठंडा पड गया। मगर सोमवार को सूर्यदेव की आमद के साथ ही सेंटरों पर टीकाकरण कराने वालों की तादाद में बढ़ गई। शनिवार को 6580 और रविवार को 3557 लोगों ने टीका लगवाया था।
मेडिकल में 1175 को लगी बूस्टर डोज

एसीएमओ ने बताया कि सोमवार को मेडिकल में 60 से अधिक वर्ष के 490 लोगों को बूस्टर डोज दी गई। वहीं, हेल्थ वर्कर्स में बूस्टर डोज वालों की संख्या 500 और फ्रंटलाइन वर्कर में 185 शामिल रही। कुल 1175 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है।

कुल 2120 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पहले दिन रख गया था। लाला लाजपत रॉय स्मारक मेडिकल कॉलेज में अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने फीता काटकर अभियान का शुभांरभ किया। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डा. आरसी गुप्ता व नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन डा. प्रवीण गौतम उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments