- ठगी का एहसास होने पर उड़े पीड़ित के होश
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: साइबर अपराधी ने खुद को रिश्तेदार बताकर कंकरखेड़ा निवासी एक व्यक्ति से आॅनलाइन 50 हजार की ठगी कर ली। थाना क्षेत्र निवासी योगेन्द्र कुमार को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और कहा कि तुमने मुझे पहचाना नहीं। मैं तुम्हारी बुआ का दामाद बोल रहा हूं और तुम्हारे यूपीआई अकाउंट में 50,000 रुपये डलवा रहा हूं। पीड़ित को यूपीआई सिस्टम का पता न होने पर उलटे 50 हजार ठग लिए।
ठगी का एहसास होने पर पीड़ित के होश उड़ गए। अपनी यूपीआई आईडी का सारा रिकॉर्ड पुलिस को दिखाकर तहरीर दी। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कॉल कर यूपीआई ट्रांजेक्शन से उड़ाये रुपये
मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र नेहरु नगर निवासी एक युवक से ठगों ने मोबाइल फोन कर धोखे से यूपी आई के माध्यम साढ़े नौ हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साईबर पुलिस को ठगी की सूचना दी। साइबर सेल व पीड़ित की ओर से थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज कराया गया। नौचंदी थाना क्षेत्र गढ़ रोड स्थित नेहरु नगर निवासी आशीष कुमार पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात युवक ने कॉल कर उसके यूपीआई के ट्रांजेक्शन के माध्यम से साढ़े नौ हजार रुपये उड़ा लिया।
आशीष ने साढ़े नौ हजार रुपये ठगी की सूचना तत्काल साइबर सेल को दी। साइबर सेल ने जिस मोबाइल नंबर से कॉल कर जिस एकाउंट में रुपया ट्रांसफर कराया था। पुलिस ने जांचपड़ताल की तो जानकारी हुई कि ठगी करने वाले कर्नाटक और पश्चिम बंगाल निवासी दो युवक हैं। नौचंदी थाने में दोनों ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है।