Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

गन्ना भुगतान की मांग को जिला गन्ना अधिकारी का घेराव

  • किसान नेताओं ने कहा आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान

जनवाणी संवाददाता |

शामली: गुरुवार को किसान नेता विनोद निर्वाल के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला गन्ना अधिकारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि जनपद की तीनों चीनी मिलों पर किसानों का 757. 85 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है। जिनमें शामली चीनी मिल पर 279 करोड़, ऊन चीनी मिल पर 201.21 करोड़, थानाभवन चीनी मिल पर 277.75 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है।

किसान आर्थिक रूप से परेशान है। बड़ी संख्या में किसान अपने परिवार के बीमार सदस्यों को लेकर दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पानीपत, मेरठ आदि शहरों में कैंसर, हार्ट, लीवर, किडनी आदि बीमारियों का उपचार कराने के लिए गन्ना भुगतान की प्रतिक्षा कर रहे हैं, लेकिन चीनी मिलों द्वारा ऐसे किसानों का भी भुगतान नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि चीनी मिलें चीनी बेचकर अपने मद में पैसे इस्तेमाल कर रही है।

इस अवसर पर बाबा उदयवीर बनत, विजय कालखंडे, अजयवीर त्यागी, आरिफ मसावी, ईश्वर फौजी आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img