जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: विकास खंड स्योहारा की ग्राम पंचायत सब्दलपुर की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दर्जनों महिलाएं एसडीएम कोर्ट धामपुर पहुंची। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सब्दलपुर में खुली बैठक में ग्राम प्रधान, सचिव एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में एक प्रस्ताव पारित हुआ था।
जिसमें दीपा देवी और ममता देवी को शौचालय निर्माण का काम दिया गया था और इस प्रस्ताव में यह शर्त थी कि अगर इनमें से कोई महिला काम छोड़कर जाती है तो फिर उसके स्थान पर दूसरी महिला को काम दे दिया जाएगा और उसका मानदेय भी उसी को दिया जाएगा।
लेकिन आरोप है कि दीपा देवी द्वारा काम छोड़कर अपने पति के साथ बाहर चले जाने के बाद केवल ममता देवी काम कर रही हैं और प्रधान ने अपनी मनमानी करते हुए दीपा की माता तारा देवी को जबरदस्ती शौचालय निर्माण का कार्य सौंप दिया है। जब समूह की महिलाएं इस बाबत ग्राम प्रधान से मालूमात करने गयी तो ग्राम प्रधान ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।