Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarसमाधान दिवस में मंडलायुक्त व डीएम ने सुनी समस्याएं

समाधान दिवस में मंडलायुक्त व डीएम ने सुनी समस्याएं

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मण्डलायुक्त सहारनपुर डा लोकेश एम एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं को सुना गया। तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 50 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज करायी गयी, जिनमें 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा अवशेष संबंधित अधिकारी को नियत समय में निस्तारित किये जाने के निर्देश दियें। समाधान दिवस में मुख्य रुप से भूमि विवाद/भूमि पैमाईश/अवैध कब्जे/चकबन्दी/आय-जाति प्रमाण पत्रों से सम्बन्धित तथा राशनकार्ड से संबंधित शिकायते प्राप्त हुयी।

मण्डलायुक्त सहारनपुर डा लोकेश एम द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मकान कब्जाॉ भूमि अतिक्रमणॉ अवैध वसूली जैसी किसी भी प्रकार की दबंगई को बर्दाश्त नही किया जाएगा, इस प्रकार के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों की जांच कर निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आॅनलाइन किया जा सके। जिलाधिकारी ने लेखपालो को सख्त निर्देश दिये कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी मामलो से जुडी समस्याओ का निस्तारण कराये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा महावीर सिंह फौजदार उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नायाब तहसीलदार नगर श्रद्धा गुप्ता , खंड विकास अधिकारी सदर सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments