Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

एडीएम प्रशासन की फटकार के बाद भी हालात जस के तस

  • अवैध रूप से पार्क की जाने वाली गाड़ियों के बीच फंस गयी थी एडीएम की कार
  • एसएसपी कार्यालय के बाहर सड़क पर कार पार्किंग रोकने में नाकाम साबित टैÑफिक पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एडीएम प्रशासन की फटकार के बाद भी कलक्ट्रेट के हालात जस के तस बने हुए हैं। गुरुवार दोपहर को जब कलक्ट्रेट में प्रदर्शन चल रहा था तो चार दिन पहले सरीखे हालात बन गए। तमाम गाड़ियां एक-दूसरे के आगे खड़ी होने की वजह से फंस गई। जितने भी लोगों की गाड़ियां वहां फंसी हुई थीं, उन सभी के साथ सरकारी गनर थे। तमाम गनर अपने-अपने लोगों की गाड़ियां निकलाने में जुट थे,

08 24

लेकिन इस प्रयास में वहां हालात और बेकाबू हो गए। बाद में वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने बाहर से आने वाले गाड़ियों की एंट्री को कुछ देर के लिए बंद कर दिया, उसके बाद कहीं जाकर गाड़ियां बाहर निकल सकीं और कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय जाने का रास्ता किसी प्रकार से साफ कराया जा सका।

टैÑफिक पुलिस बेबस

वहीं, दूसरी ओर पुलिस कार्यालय के सामने गाड़ी पार्क कर चले जाने वालों के आगे टैÑफिक पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। गुरुवार को भी पुलिस कार्यालय के सामने सड़क के दोनों ओर तमाम गाड़ियां पार्क की गयी थीं। जिसकी वजह से दिन में कई बार जाम सरीखे हालात बने।

सड़कों पर उतरे पुलिस अफसर की पैदल गश्त

मेरठ: आगामी क्रिसमस डे 25 दिसम्बर और नववर्ष को लेकर पुलिस अफसरों ने लालकुर्ती थाना माल रोड से लेकर बच्चा पार्क तक पैदल मार्च निकाला। अफसरों के पैदल मार्च के दौरान कई थानों का पुलिस फोंर्स मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को सदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिये। सुरक्षा की दृष्टिगत एडीजी राजीव सब्बरवाल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार व एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार शाम पांच बजे लालकुर्ती थाना क्षेत्र माल रोड से पैदल गश्त मार्च निकाल।

पुलिस अफसरों ने आगामी त्योहारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माल रोड से होते हुए बेगमब्रिज पहुंचे। उसके बाद पुलिस अफसरों का यह समूह बेगमब्रिज से होते हुए बच्चा पार्क चौराहा तक पहुंचा। पुलिस अफसरों ने त्योहार के चलते सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में हर तरह की अपराधिक गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस का भारी अमला मौजूद रहा।

शराबियों, गाड़ियों पर काली फिल्म चढ़ाने वालों के कसे पेंच

09 23

लालकुर्ती थाना प्रभारी इंदू वर्मा ने गुरुवार रात साढ़े नौ बजे से शराबियों के खिलाफ इंडाना बार के बाहर सड़कों पर खड़ी कारों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर गाड़ी खड़ी करके अंदर बैठकर शराब पीने वालों को जमकर हड़काया। वहीं जीरो माइल से लेकर जीआईसी के बाहर भी कारों की चेकिं ग की।

गाड़ियों के शीशों पर चढ़ाई काली फिल्मों को भी उतरवाते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी। कई वाहन मालिकों की गाड़ियों के चालान किये। लालकुर्ती पुलिस ने साढ़Þ नौ बजे से लेकर साढ़े 10 बजे तक सड़कों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्ती बनाये रखी।

आईजी ने परखी सराफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था

देहली गेट क्षेत्र शहर सराफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आईजी नचिकेता झा लाव लश्कर के साथ गुरुवार को बाजार में पहुंचे। उनके साथ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी पीयूष कुमार ने भी पूरे बाजार की सुरक्षा भांपने के लिए भ्रमण किया। आईजी ने सराफा बाजार की सुरक्षा में लगी पांच पिकेट की सुरक्षा व्यवस्था चेक की। वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनसे सुरक्षा को लेकर समस्या के बारे में पूछा। इसके बाद आईजी ने देहली गेट थाना क्षेत्र जाटव गेट पुलिस चौकी का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था को परखा। 24 घंटे शहर सराफा बाजार की सुरक्षा पुलिस पिकेट की जिम्मेदारी है। आईजी के सराफा बाजार में सुरक्षा को लेकर हुए भ्रमण में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्टांप घोटाले में नाम आते ही कई बिल्डर लापता

एसआईटी ने जारी किया नोटिस, 950 लोगों के...

शहर में 100 से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल

हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, साल 2018-19 में...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे साल चलेगी, बन रही योजना: धामी

भले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अलग पर दोनों के...

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा...

सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को लेकर फैसला इसी माह

सेंट्रल मार्केट 661/6 के व्यापारियों को 10 साल...
spot_imgspot_img