Tuesday, May 21, 2024
- Advertisement -
HomeEducationपांच मई से परीक्षा, फार्म भरने को लिंक उपलब्ध नहीं

पांच मई से परीक्षा, फार्म भरने को लिंक उपलब्ध नहीं

- Advertisement -
  • छात्र संघ ने विश्वविद्यालय निदेशक का किया घेराव

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की परीक्षाएं पांच मई से शुरू होने जा रही है। परीक्षा फार्म भरने के लिए अभी तक कोई भी आनलाइन लिंक उपलब्ध नहीं कराया गया है। छात्र संघ के पदाधिकारीयों ने विश्वविद्यालय निदेशक के समक्ष नाराजगी जताई और उन्हें ज्ञापन दिया।

छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने परीक्षा व समर्थ पोर्टल में आ रही समस्याओं के निवारण के लिए विश्वविद्यालय निदेशक घेराव कर उन्हें को ज्ञापन दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु ने बताया कि ऋषिकेश कालेज का विश्वविद्यालय परिसर बने लगभग छह वर्ष पूरे होने वाले है और अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपनी परीक्षा परिणामों व समर्थ पोर्टल में हो रही त्रुटि के लिए कोई सुविधा छात्र छात्राओं के लिए नहीं दी गई है। छात्रसंघ द्वारा लगातार परीक्षा परिणाम व समर्थ पोर्टल को लेकर कई बार कुलपति को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है। लेकिन, अभी तक इस कार्य में कोई सुधार नहीं है। प्रशासन सारी गलतियां छात्र छात्राओं के ऊपर लगा रहा है।

छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि बीते दिन विवि परिसर द्वारा परीक्षा की तिथि को आनलाइन माध्यम से विवि की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। उसमे भी कई छात्र छात्राओं को फार्म नहीं खुल पा रहे। कई छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए है। इस तरह की कई सारी ग़लतिया विवि द्वारा लगातार दोहराही जा रही है। जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है

छात्रसंघ सचिव माधवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय की त्रुटियो की वजह से छात्र छात्राओं को कई बार टिहरी जाना पड़ता है। जबकि विश्वविद्यालय के यहां बनाने बाद सारी समस्याओं का समाधान विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में ही होना चाहिए। मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय में जब तक परीक्षा परिणाम व समर्थ पोर्टल का अधिकार यही विवि पर नहीं होगा तब तक समस्या का समाधान ऋषिकेश परिसर से नहीं होगा।

मौके पर रवि बिष्ट, वैभव रावत, मानव रावत, विकेश, अमन निषाद, शिवम पाल, अनीश पुनिया, आर्यन, आदित्य पुंडीर, करन संगर, भूमिका, वर्तिका, तन्नु, सार्थक, साहिल, रचित गोयल, महिमा, ईशा, तनिष्का, गौरी, नीतीश ऋतिक सजवाँ आदि लोग उपस्तिथ रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments