Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

खिलाड़ियों को सुविधाएं काफी, पदक के लिये एकाग्रता बहुत जरूरी

  • कहा-खेलों के विकास के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध
  • स्कूली स्तर पर खिलाड़ियों को खोजकर देंगे बेहतरीन प्रशिक्षण
  • भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा पहुंची गॉडविन होटल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हिंदुस्तान की महानतम एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा का कहना है कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और तमाम सुविधाएं भी खिलाड़ियों को दी जा रही हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को एकाग्र होकर पदक के किये कड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि बड़े खेल आयोजन आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आईओए देश में खेलों के विकास और नई दिशा देने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

01 23

अर्जुन अवार्डी और देश और विदेश में एथलीट में गोल्ड मेडलिस्ट पीटी ऊषा वर्तमान समय में राज्य सभा सांसद के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष भी हैं। शुक्रवार को पीटी ऊषा बागपत रोड स्थित होटल गॉडविन आईं। जनवाणी न्यूज के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आईओए की अध्यक्ष बनने के बाद से उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं और खेलों के मूलभूत ढांचे को और अधिक मजबूत करने के लिये प्रयास युद्धस्तर पर चल रहे हैं।

गोवा में होने वाले नेशनल गेम में इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा खेल होंगे। वहीं, आईओए एशियन गेम के लिये सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन कोचिंग और तैयारियों के साथ भेज रहा है। उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ी देश के लिये ज्यादा से ज्यादा पदक लाने में सफल रहेंगे। आईओए अध्यक्ष ने कहा कि स्कूली स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये बहुत जल्द योजना लाई जाएगी ताकि कम उम्र में बच्चों को उनकी प्रतिभा के आधार पर चयनित करके भविष्य का बेहतरीन खिलाड़ी बनाया जा सके।

04 22

पीटी ऊषा ने एक सवाल के जबाव में कहा कि आजकल के खिलाड़ियों को वर्ल्ड लेवल की सुविधाएं मिल रही है। उच्च कोटि के ट्रैक प्रैक्टिस के लिये मिल रहे हैं, इसके बावजूद पदक लाने का प्रतिशत उस हिसाब से ज्यादा नहीं है। युवा जल्दी सफलता पाने के चक्कर में डोपिंग में भी फंस रहे हैं। युवाओं को बताया जाना चाहिये कि डोपिंग से कैसे बचा जाए। उन्होंने बताया कि बिना किसी सुविधा के रेलवे ट्रैक के किनारे या फिर जहां जगह मिली वहां प्रैक्टिस करके सफलता हासिल की है,इसके लिये कभी भी शार्ट कट तरीके से आगे बढ़ने की नहीं कोशिश की।

रोल मॉडल के बारे में पूछे एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि 400 मीटर के वर्ल्ड चैम्पियन एडविन मोजेज से वो काफी प्रभावित थी और उनकी स्टेपिंग और गति पर नियंत्रण से काफी कुछ सीखा था। इसके अलावा फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह भी उनके लिये रोल माडल रहे हैं। जीवन के सर्वश्रेष्ठ पल के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि 1984 के ओलंपिक में आखिरी सैकेंड से भी कम में पदक गवाना जहां सबसे बड़ा दुख है तो वहीं फाइनल में पहुंचकर पदक तक पहुंचना सबसे ज्यादा खुशी का पल बन गया।

02 24

एक और उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सियोल एशियन गेम में टीम इंडिया को कोई भी गोल्ड मेडल नहीं मिल रहा था और पदक तालिका में काफी नीचे टीम पहुंच गई थी लेकिन उनके चार गोल्ड और कुश्ती के एक गोल्ड ने टीम इंडिया को पदक तालिका में अंडर फाइव में पहुंचा दिया था। आईओए कार्यपरिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह बाजवा और भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बाजवा के साथ पीटी ऊषा ने काफी देर तक विचार विमर्श किया। इससे पहले भाजपा नेता जयवीर सिंह, समय सिंह सैनी, आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह, सीसीएसयू के खेल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीएस रुहेल आदि ने भी मुलाकात की।

कुश्ती की एडहॉक कमेटी के काम से खुश

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कुश्ती की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बाजवा की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल भरे समय में निष्पक्ष और पारदर्शी ट्रायल कराकर बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि आईओए सदस्य भूपेन्द्र सिंह बाजवा पूरी तरह से बधाई के पात्र है और वह खुद उनके काम से बेहद खुश हैं।

03 23

उन्होंने कहा कि पहले डेढ़ सौ दो सौ पहलवानों के ट्रायल होते थे लेकिन इस बार दो हजार से अधिक लोगों के निष्पक्ष ट्रायल कराए गए और वह खुद देखने गई थी। उन्होंने कहा कि पहलवानों के सफल और निष्पक्ष ट्रायल कराने के लिये उनको शत प्रतिशत अंक दिये जाते हैं। गौरतलब है कि भूपेन्द्र सिंह बाजवा भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यपरिषद के सदस्य भी हैं।

मैं खिलाड़ी हूं

पी टी ऊषा ने कहा कि भले वो सांसद हो या फिर आईओए अध्यक्ष लेकिन वो सिर्फ एक खिलाड़ी के रुप में खुद को महसूस करती है। कहा कि बचपन से लेकर अब एथलेटिक्स के अलावा तमाम खेलों को देखती हूं और तमाम जिम्मेदारियां भी है लेकिन वो बेसिकली खुद को खिलाड़ी ही मानती हूं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img