- चोरों ने बाहर से कुड़ी लगाकर घर के सदस्यों को कर दिया कमरे में बंद
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: कोतवाली क्षेत्र के गांव पाली में परिवार के सदस्यों को बेहाश कर चोर घर से करीब तीस लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने घर के सदस्यों को स्प्रे कर न केवल बेहाश कर दिया बल्कि बाहर से कुंड़ी लगाकर उन्हें कमरों में भी बंद कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
काठा निवासी पीतम सिंह के अनुसार वह और उसके दो भाई प्रेम सिंह व दयाल सिंह एक ही मकान में रहते हैं। मंगलवार की रात घर के सभी सदस्य अपने कमरों में सोये हुए थे। वह ग्राउंड़ फ्लोर पर अपने कमरे में सोया हुआ था। सुबह करीब जब उसकी आंख खुली तो उसने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा लेकिन दरवजा बाहर से बंद था। इस दौरान पता चला कि घर के अन्य सदस्यों के दरवाज भी बाहर से बंद थे।
इसके बाद उसने बाहर बैठक में सो रहे अपने भाई प्रेम सिंह को फोन कर जगाया और उसने आकर उनके कमरों के दरवाजे खोले। जब वह बहार निकले तो उनके होश उड़ गए। घर से सोने चांदी के जेवरात व करीब 25 हजार रुपये की नकदी गायब थी।
उसने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि चोर दो कमरों से 25 तोले सोने तथा करीब सवा दो किलो ग्रा. चांदी के जेवरात तथा घर में रखे 15 हजार रुपयें व मंदिर के गुलक तोड़कर करीब दस हजार रुपये चुरा ले गए। उसका कहना है कि उसे शक है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने पहले घर के सदस्यों के ऊपर किसी नशीले पदार्थ का स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया था।
पुलिस घटना को मान रही है संदिग्ध
कोतवाली प्रभारी का कहना है प्रथम दृष्टा घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी।