- बाजार क्षेत्र में मचा रहा हड़कंप, धड़ाधड़ बंद हुए दुकानों के शटर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की विभिन्न टीमों ने खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। जिसके चलते बाजार क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही। कुल 22 नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित कर दिए गए हैं। अपर जिला अधिकारी नगर मेरठ बृजेश सिंह के निर्देशन, सहायक आयुक्त खाद्य दीपक सिंह के आदेश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में जनपद मेरठ में के अभियान चलाया गया।
इस दौरान सम्राट स्वीट्स गढ़ रोड से मिल्क केक, प्रधान डेरी नौचंदी रोड से खोया तथा मिल्क केक, अंसारी स्वीट शॉप सरधना से सफेद रसगुल्ला, कैप स्वीट जैनपुर से सफेद रसगुल्ला, कुलदीप सिंह झिंझाटपुर से मावा, सुनील जयसिंहपुर से मावा, रमेश बड़ागांव से मावा, परीक्षितगढ़ बस स्टैंड से बर्फी, अंशुल गुप्ता किशोर से खुरचन मिठाई, फखरपुर कबट्टा से खोया, सत्यपाल सिंह से खोया, यासीन स्वीट कॉर्नर अजराड़ा से बर्फी, जय प्रकाश स्वीट कॉर्नर अजराड़ा से बर्फी, शिव दूध भंडार खैर नगर से मिल्क केक, यादव दूध भंडार खैर नगर से पनीर, रामचंद्र सहाय गंगानगर से घेवर, हरि मिष्ठान भंडार गंगानगर से बेसन का लड्डू, जली कोठी स्थित शोएब स्वीट्स से घेवर तथा लाला के बाजार मेरठ से मावा के तीन नमूने संग्रहित किए गए।
इसके अतिरिक्त अस्वच्छ कर अवस्था में रखी हुई तथा रंगीन मिठाई मात्रा लगभग 100 किलोग्राम मूल्य लगभग 25 हजार रुपये को विनष्ट करा दिया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुंजन शर्मा, विशाल चौधरी, वैभव शर्मा, रीना शर्मा, अनंत कुमार, अनिल गंगवार, मनोज कलश्यान, जगबीर सिंह चौधरी, पूनम कुमारी, सुमन पाल, भोगेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, पीवी सिंह, अनिल कुमार, रमेश चंद, मोहित कुमार, तन्मय अग्रहरि तथा निशिकांत सिंह सम्मिलित रहे।