- अंडरपास की मांग को लेकर 17 दिन से धरने पर किसान
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पंजीठ चौराहे पर पुल एवं अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि और दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया।
पानीपत के सिवाह से नगीना तक फोरलेन 709 एडी का निर्माण कार्य जीआर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया जा रहा हैं। 17 दिन पहले गांव मवी के पास निर्माणाधीन पुल व अंडरपास का कार्य बंद कराते हुए क्षेत्र के किसान और ग्रामीण बेमियादी धरने पर बैठ गए थे। उनकी पंजीठ चौराहे पर पुल व अंडरपास का निर्माण कराए जाने की मांग है।
अनिश्चितकालीन धरने के 17 वें दिन रविवार को किसानों ने धरनास्थल पर सरकार की सुद्धि बुद्धि व पंजीठ चौराहे पर दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
पंडित रामदत्त शर्मा ने विधि विधान के साथ हवन कराया। ग्रामीण मैनपाल पंवार ने बताया कि सरकार की शुद्धि बुद्धि व दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन का किया। साथ ही, सोमवार को दुआ कराई जाएगी।
इस दौरान किसान यूनियन के राष्टÑी यअध्यक्ष सवित मलिक, मैनपाल पंवार, पालसिंह सैनी, सेठपाल, रतन आदि मौजूद रहे।