Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकृषि विवि में राज्यपाल का आया कार्यक्रम

कृषि विवि में राज्यपाल का आया कार्यक्रम

- Advertisement -
  • 22 दिसंबर को कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होगा 14वां दीक्षांत समारोह

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: सरदार वल्लभ भाई पटेल के 22 दिसंबर को होने वाले 14वें दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल का रविवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। राज्यपाल कृषि विवि में लगभग चार घंटे तक रहेंगी।

कृषि विवि में छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली डिग्री, उपाधि व मेडल को लेकर 22 दिसंबर को 14वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा। रविवार को राज्यपाल का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। कृषि विवि को कार्यक्रम भेज दिया गया है। राज्यपाल 12.25 मिनट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में पहुंचेंगी। चार घंटे के दौरान वह एक बजे से लेकर तीन बजे तक छात्र-छात्राओं को उपाधि, डिग्री व मेडल देकर सम्मानित करेंगी।

इसके बाद 03.05 मिनट पर वह कार से भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगी। कुलपति डा. आरके मित्तल ने बताया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम मिल गया है। कार्यक्रम मिलने के बाद तैयारी तेज कर दी गई है। उन्होंने दिन में तैयारियों का जायजा लिया। 28 समितियों का गठन किया गया।

दीक्षांत समारोह में सात छात्र-छात्राओं को मेडल एवं 275 छात्र-छात्राओं को डिग्रियों का वितरण किया जाएगा कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े बंदोबस्त होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments