Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्य गिरफ्तार

  • कब्जे से चोरी की 82 एलईडी व दो सौ स्टैंड बरामद

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार को अपराह्न करीब 2 बजे नैथला मोड़ पुलिया के पास से मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार तमंचे, दो चाकू तथा चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं।

इसके अलावा उनकी निशानदेही पर चोरी की करीब 82 एलईडी व टीवी के दो सौ स्टैंड़ भी बरामद किए हैं। बरामद एलईडी की कीमत करीब 41 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बुधवार को कातवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ खेकड़ा मंगल सिंह रावत ने बताया कि बुधवार को पुलिस एक सूचना के आधार पर नैथला मोड़ से मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय चोर व लुटेरे गिरोह के छह सदस्ययों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए बदमाशों के नाम कोतवाली क्षेत्र के गांव काठा निवासी प्रदीप उर्फ चिंटू, मुजफ्फरनगर के गांव वैली निवासी उत्तम व जसवंत, दोघट निवासी अमित व छोटू तथा दिल्ली के गांव अकबरपुर निवासी गोविंदा बताये गए है। इस दौरान गेंगलीडर गुलजार उर्फ मामा व इंतजार निवासीगण इस्लामनगर (खतौली) व बिट्टू निवासी मवीकलां भागने सफल रहे।

पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे मय कारतूस , दो चाकू तथ चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं। इसके अलावा उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 82 एलईडी व टीवी के दो सौ स्टैंड़ बरामद किए हैं। बरामद एलईडी की कीमत करीब 41 लाख रुपये बतायी गई हैं।

यह एलईडी बदमाशों ने गत 5 नवम्बर को हरियाणा में कुड़ली के पास से चुराई थी। इस संबंध में कुंडली थाने में मुकदमा दर्ज है। बदमाशों ने बताया कि गत 5 नवम्बर को उन्होंने कुड़ली के निकट एक शोरूम के बहार से एक केंटर चोरी किया था। केंटर में करीब तीन सौ एलईडी थी। बरामद एलईडी गांव काठा में चिंटू के मकान में छिपा कर रखी गई थी। शेष एलईडी गुलजार लेकर चला गया था।

दिल्ली बेचते थे चोरी के ट्रक

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बागपत व एनसीआर क्षेत्र से आयशर केंटर व ट्रक चुराते थे और उन्हें दिल्ली में नजफगढ़ रोड पर झाऊ व केशवपुर मंड़ी निवासी सरदार के पास 60से 70 हजार रुपये में बेच देते थे। पुलिस उन दोनों की भी तलाश कर रही है। बदमाशों ने बागपत में कोर्ट रोड तथा थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के गांव लुहारा से एक-एक केंटर चोरी कर दिल्ली में बेचना स्वीकार किया है।

गुलजार के विरूद्ध लूट व चोरी के 23 मामले दर्ज हैं

सीओ ने बताया के गुलजार एक शातिर बदमाश है। उसके विरूद्ध मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, राजस्थान व उत्तराखंड़ के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी, कातिलाना हमला, धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम की धाराओं में करीब 23 मामले दर्ज हैं। इनमें ज्यादा चोरी के 8, डकैती व लूट के तीन तथा धोखाधड़ी के दो मामले हैं। प्रदीप उर्फ चिंटू के विरूद्ध चार तथा छोटू के विरूद्ध विभिन्न थानों में एक मुकदमा दर्ज है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img