Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकिठौर में पिटी हापुड़ क्राइम ब्रांच की टीम !

किठौर में पिटी हापुड़ क्राइम ब्रांच की टीम !

- Advertisement -
  • नहर पुल पर खड़ी उनकी अमरोहा नंबर की गाड़ी में भी तोड़फोड़ का प्रयास
  • टीम पर अपराधी के साथ मारपीट और घरों में तोड़फोड़ का आरोप, किठौर पुलिस ने संभाली स्थिति

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: बदमाश को पकड़ने पहुंची हापुड़ क्राइम ब्रांच टीम के साथ किठौर में मारपीट हो गई। इस दौरान परिजनों और मोहल्लेवासियों ने बदमाश को टीम से छुड़ाकर भगा दिया।

हालात बिगड़ते देख टीम के एक सदस्य ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर किठौर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भीड़ फरार हो गई। बाद में इंस्पेक्टर टीम को अपने साथ ले गए।

किठौर में नहर के पास कलंदरों की बस्ती है। बताया गया कि बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे सिविल ड्रेस पहने आधा दर्जन से अधिक युवक इस बस्ती में जा घुसे और खालिद कलंदर को पकड़ लिया।

ये लोग खालिद के साथ मारपीट करते हुए मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित नहर पुल पर खड़ी अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए चल दिए।

12 13

मोहल्ला वासियों ने उन लोगों से परिचय और मारपीट की वजह पूछने का प्रयास किया तो उन्होंने अभद्रता करते हुए मोहल्ले के घरों में तोड़फोड़ शुरु कर दी।

इस पर खालिद के परिजन और मोहल्ले के लोग भड़क गए और उन्होंने इन लोगों के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि खालिद को भी छुड़ा लिया। भीड़ ने नहर पुल पर खड़ी उनकी अमरोहा नंबर की गाड़ी में भी तोड़फोड़ का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख उनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।

उक्त व्यक्ति ने भीड़ को भी बताया कि हम लोग हापुड़ क्राइम ब्रांच से हैं। ये सुनते ही कलंदर बस्ती में भगदड़ मच गई। खालिद भी मौके से फरार हो गया।

उधर, क्राइम ब्रांच टीम पर हमले सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी मौके पर पहुंचे और टीम को अपने साथ ले गए।

इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी ने बताया कि हापुड़ क्राइम ब्रांच किठौर की कलंदर बस्ती में किसी अपराधी को पकड़ने आई थी। बाद में थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची अपराधी भाग गया। टीम के साथ क्या हुआ उन्हें पता नहीं। खालिद अपराधिक प्रवृत्ति का युवक बताया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments