Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsकुछ ही देर में पेश होगा हरियाणा का बजट, विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री...

कुछ ही देर में पेश होगा हरियाणा का बजट, विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री अपना दूसरा बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट स्वास्थ्य, कृषि और अंत्योदय पर आधारित होगा। मुख्यमंत्री इस बार भी डिजिटल बजट पेश करेंगे। विधायकों को विधानसभा की तरफ से मिले टैब लाने को कहा गया है।

आजादी की वर्षगांठ को होगा समर्पित

बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा के लिए निकल गए हैं। इससे पहले उन्होंने कहा कि बजट आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित होगा। उन्होंने बजट की कापी साइन कर दी है।

बीते बजट में इन क्षेत्रों पर था फोकस

कृषि के लिए 5,474 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी गई थी। 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देने का सीएम ने एलान किया था।

1,42,34,378 करोड़ रुपये था 2020-21 का बजट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 28 फरवरी 2020 को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1,42,34,378 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। उन्होंने पूरा बजट भाषण पढ़ने में 2 घंटे 32 मिनट लगाए थे। सूटकेस की जगह टैब से बजट प्रस्तुत करने की उन्होंने शुरुआत की थी।

बिजली विभाग का मुनाफा बढ़ा: चौटाला

बजट से पहले ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला ने कहा कि बिजली विभाग का मुनाफा बढ़ा है और बिजली व्यवस्था व वितरण में लगातार सुधार हो रहा है। निरन्तर 24 घण्टे बिजली देने के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। धीरे-धीरे सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री बोले, हमेशा जनहित का रहा है हरियाणा का बजट

बजट से पहले ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के बजट हमेशा जनहित में रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री अपने अनुभवों से संतुलित एवं सभी वर्गों के हित में बजट पेश करेंगे। मैं उम्मीद करता हूँ कि बहुत बढ़िया बजट रहेगा।

उन्होंने कोरोना संकट से उभारते हुए राज्य की वित्त व्यवस्था को सेहतमंद बनाए रखा और देश भर में रिकवरी रेट बेहतरीन रहा। किसानों, मजदूरों, दुकानदारों व व्यापारियों आदि सभी का खास ध्यान रखा जाएगा।

विपक्ष ने कहा, खास उम्मीद नहीं

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट की पूर्व संध्या पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि बजट से उन्हें कोई खास उम्मीद नहीं, सरकार चारवाहक की नीति पर काम करते हुए कर्ज लेकर घी पी रही है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर हो सकता है बड़ा एलान

कोरोना वैक्सीन को लेकर बजट में बड़ी घोषणा हो सकती है। कोरोना के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने पांच हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज लिया है। 12 हजार करोड़ से अधिक का आर्थिक नुकसान लॉकडाउन में हुआ, जिससे अब कम करते हुए आठ हजार करोड़ तक सरकार ले आई है।

किसानों पर भी रहेगा फोकस

इस बार बजट में किसानों का खास ख्याल रखा जाएगा। उनकी आय दोगुनी करने से जुड़ी घोषणाएं संभव हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं का बजट बढ़ने की उम्मीद

मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि इस बार बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति को फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं पर फोकस रहेगा। स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र का बजट बढ़ाया जाएगा।

कर मुक्त बजट की तैयारी

हरियाणा की गठबंधन सरकार कर मुक्त बजट लाने की तैयारी में है, साथ ही मनोहर लाल कई रियायतों का भी एलान करेंगे।

मनोहर लाल बोले-आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित होगा हरियाणा का बजट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री अपना दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। इस बार का बजट स्वास्थ्य, कृषि और अंत्योदय पर आधारित होगा। गठबंधन सरकार ने विधायकों, सांसदों व अन्य हितधारकों के सुझावों को शामिल करते हुए बजट तैयार किया है। इस पर कोरोना की छाप दिखना तय है।

सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद व अन्य अधिकारियों के साथ बजट पर चर्चा की थी। मुख्यमंत्री इस बार भी डिजिटल बजट पेश करेंगे। विधायकों को विधानसभा की तरफ से मिले टैब लाने को कहा गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments