- ‘नमस्ते वैक्सीन अभियान’ से घर-घर पहुंचने का लक्ष्य, डीएम ने किया उद्घाटन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले में सभी बच्चों व किशोरों के पूर्ण टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। जिले में शत् प्रतिशत टीकाकरण के लिए अब एक नई पहल की गई है। ‘नमस्ते वैक्सीन’ अभियान के तहत अब जिले के 16 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराया जाएगा, ताकि बच्चों का बचपन सुरक्षित हो सकें। इस संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नमस्ते वैक्सीन अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन व डीआईओ डॉ. प्रवीण गौतम भी मौजूद थे।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि नियमित टीकाकरण के तहत सभी बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण हो यही सरकार का लक्ष्य है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि नमस्ते वैक्सीन अभियान की सफलता सुनिश्चित की जाएगी तथा छूटे हुए परिवारों के बच्चों के साथ साथ 16 साल तक के बच्चों को भी गाइडलाइन के तहत सभी वैक्सीन दी जाएंगी। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि यह अपने आप में एक अनोखा अभियान होगा जिसके तहत हर लक्षित बच्चे अथवा परिवार को कवर किया जाएगा।
इस अभिया के तहत लक्षित परिवार को सभी ड्यू वैक्सीन की डोज दी जाएंगी। डीआईओ डॉ. प्रवीण गौतम ने सभी सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक संगठनों व उलेमाओं से अपील की है कि वो इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। 16 साल तक के बच्चों के अलावा सभी गर्भवती महिलाओं को भी इस अभियान के तहत कवर किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदारों को इस बात के लिए प्रेरित कर रहा है कि वो जहां भी जाएं उस घर में अभिवादन पश्चात व जलपान से पूर्व सबसे पहले यही पूछें कि यदि उक्त परिवार में टीकाकरण के लिए कोई लक्षित बच्चा अथवा गर्भवती महिला है तो उसका टीकाकरण करा लिया गया है अथवा नहीं, यदि नहीं तो उस परिवार को पहले टीकाकरण के लिए प्रेरित करें फिर जलपान ग्रहण करें।