Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबढ़ते ब्लैक फंगस केस बने चिंता की बात

बढ़ते ब्लैक फंगस केस बने चिंता की बात

- Advertisement -
  • कोरोना से ठीक हुए मरीजों को भी चपेट में ले रहा ब्लैक फंगस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना संक्रमण शहर से लेकर गांवों तक में तीव्र गति से पैर पसार रहा है। जिससे स्वास्थय व्यवस्था काफी बदहाल हो चुकी है। इसी बीच अब ब्लैक फंगस के केस चिंता का विषय बनता जा रहा है। क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस काफी तेजी से फै ल रहा है।

गत 15 दिन की बात की जाएं, तो दो मरीजों की ब्लैक फंगस के कारण मृत्यु भी हो चुकी। वहीं, दूसरी ओर 10 से ज्यादा मरीज मिल चुके है। उनमें से छह का उपचार मेरठ में ही चल रहा है। अन्य मरीजों को बाहर रेफर कर दिया गया है। क्योंकि उनका यहां पर उपचार संभव नहीं था।

दरअसल, शुक्रवार को भी मेडिकल कालेज में अखिलेश नाम के मरीज में ब्लैक फंगस की सिमटम पाएं गए। इतना हीं नहीं उससे पहले अन्य जिलों के तीन मरीजों को न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें एक की हालात गंभीर होने के कारण न्यूटिमा अस्पताल प्रशासन ने उसे अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। वहीं, दो मरीज का इलाज चल रहा है।

जिनकी हालात भी अभी चिंता जनक बनी हुई है। न्यूटिमा में मरीजों के आने के बाद से प्रदेश में ब्लैक फंगस को लेकर हड़कंप मच गया थ। क्योंकि अभी तक इस तरह के केस सिर्फ गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में पाएं गए थे। लेकिन अब यूपी में भी इसका विस्तार देखने को मिल रहा है।

कोरोना संक्रमितों रखें विशेष ख्याल

स्वास्थ्य विशेषज्ञ की माने तो कोरोना संक्र मित मरीजों के लिए ब्लैक फंगस काफी खतरनाक है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो गयी है। इसी वजह से ब्लैक फंगस का खतरा भी उनके लिए घातक रहता है। साथ ही जो लोग संक्रमण पर जीत हासिल कर चुके है।

उन लोगों के लिए भी ब्लैक फंगस काफी खतरनाक है। ऐसे में जिन लोगों में भी ब्लैंक फंगस की शिकायत देखने को मिलें। वह सभी डॉक्टर को दिखाएं। ब्लैक फंगस वाले मरीजों की नाक से काला पानी, खून निकलना, आंखों की नीचे काले धब्बे आदि के सिमटम पाएं जाते है। ऐसे में जिसकों भी इस प्रकार की शिकायत हो वह डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments