- कॉलेज से लेकर पार्टी में धूम मचाने के बीच टैटू भी बन गया स्टेटस सिंबल
- टैटू बनवाने का क्रेज न सिर्फ युवकों में, बल्कि युवतियों में भी आ रहा नजर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: इन दिनों धार्मिक टैटू में युवा अपनी रुचि ज्यादा दिखा रहे हैं। स्वास्तिक, ओम, देवी-देवताओं की आकृति युवा ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सोच तो लिया कि टैटू करवाना है, लेकिन बनते वक्त कितना दर्द होगा, कोई साइड इफैक्ट तो नहीं हो जाएगा, बनने के बाद कैसा दिखेगा, कितने पैसे लगेंगे, ऐसे कई सवाल मन में होते हैं। पहला टैटू बनवाने का इरादा जितना जोश दिलाने वाला है, उतना ही डराता भी है।
यह युवतियों के बीच भी खूब चलन में है, ओम व स्वास्तिक को लोग अपने हाथों में बनवाना पसंद करते हैं, युवाओं का कहना है की इससे मन शांत रहता है। इन दिनों बॉडी टैटू का क्रेज युवाओं में बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि शहर में कई टैटू आर्टिस्ट इन दिनों काम कर रहे हैं।
धार्मिक टैटू में त्रिशूल से लेकर ओम, स्वास्तिक, गणेश की आकृति सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। कई लोग दो तरह के डिजाइन को मिक्स करवा कर भी टैटू बनवाते हैं। धार्मिक टैटू में क्रॉस भी लोग बनवाना पसंद करते हैं। ध्यान दें कि टैटू आर्टिस्ट आपके सामने ही नीडल पैकेज खोले, इंक कप नया होना चाहिए। साथ ही पूरी प्रक्रिया के दौरान आर्टिस्ट ग्लव्स पहने रहे। नीडल का दोबारा इस्तेमाल कई तरह की गंभीर बीमारिया दे सकती है।
अलग-अलग हैं दरें
टैटू पार्लरों में टैटू बनवाने की कीमत अलग-अलग होती है। टैटू के डिजाइन और साइज के अनुसार कीमत बदल जाती है। जाने से पहले ही अलग-अलग पार्लरों में फोन करने अपनी डिजाइन और कीमत डिस्कस कर लें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। टैटू दो तरह के होते हैं, एक टैटू जो आपके साथ जीवन भर रहेगा और दूसरा वह जो लगभग सप्ताह बाद हट जाएगा। अगर आप परमानेंट टैटू बनवाना चाहते हैं, तो पहले ये सोचिए की कलर बनवाना है या ब्लैक एंड वाइट।
अगर आप कलर टैटू बनवाना चाहते हैं तो आपको 800 रुपये प्रति स्क्वायर इंच और ब्लैक एंड व्हाइट के लिए 600 रुपये प्रति स्क्वायर इंच खर्च करना होगा। अगर आप टेंपररी टैटू बनवाना चाहते हैं तो 500 रुपये प्रति डिजाइन कलर के लिए और 200 रुपये प्रति डिजाइन ब्लैक एंड व्हाइट के लिए देना होगा।
अब काला नहीं कलरफुल हो गया टैटू
फैशन के इस दौर में टैटू का बढ़ रहा ट्रेंड युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जिम में पसीना बहाकर बॉडी बनाने वाले नौजवानों में इसका क्रेज सबसे ज्यादा है। कॉलेज से लेकर पार्टी में धूम मचाने वाले युवाओं के बीच स्टेटस सिंबल बन चुका है। समय के साथ टैटू भी बदल चुका है, अब उसपर सिर्फ काला रंग ही नहीं दूसरे रंग भी चढ़ जाने से आकर्षण पहले से ज्यादा हो गया है। रंगीन फुल पोट्रेट बनवाने में हजारों का खर्च आता है।
…तो इसलिए है युवाओं में क्रेज
टैटू बनवाने पहुंचे रॉकी ने बताया कि उनके अंदर इसका क्रेज अपने रोल मॉडल को देखकर आया है। वह विराट कोहली के खेल के दीवाने हैं इसलिए उनका टैटू बनवाने के लिए आए हैं। मोहिनी बताती हैं कि खाली समय में फिल्मों व छोटे पर्दे के अभिनेता व अभिनेत्रियों की उनके कॉलेज में खूब चर्चा होती है। उनकी कई दोस्त नायक-नायिकाओं के टैटू अपने हाथ में बनवा चुकी हैं। इसके अलावा सेलिब्रिटी के टैटू देखकर भी युवा इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। रोहित ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका व मम्मी पापा के अलावा प्रकृति की पिक्चर के टैटू भी लोग बनवाते हैं।
सतरंगी कलर चुनने की आजादी
टैटू आर्टिस्ट कोमल बताती हैं कि पहले केवल काले रंग से टैटू बनाए जाते थे, लेकिन अब इसमें सतरंगी कलर चुनने की आजादी है। डिजाइन भी अनगिनत आ गई हैं। कई गूगल से डिजाइन निकालकर बनवाने के लिए लाते हैं। यह 600 रुपये इंच में बनते हैं। जबकि पूरी फोटो बनाने का खर्च सात से आठ हजार रुपये तक आता है।
टैटू का कितना है क्रेज
बॉलीवुड और क्रिकेटर स्टारों ने टैटू को स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया है। टैटू बनवाने का क्रेज न सिर्फ लड़कों में बल्कि लड़कियों में भी नजर आता है। लड़के गर्दन, बाह और सीने पर टैटू बनवाते हैं, वह ज्यादातर गणेश व ओम को साथ में बना कर बनाई गई डिजाइन पसंद करते हैं। टैटू का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कॉलेज गोइंग लड़के-लड़कियों में इसका ज्यादा क्रेज है। टैटू आर्टिस्ट का कहना है कि धीरे- धीरे इसका व्यापार बढ़ता जा रहा है और अभी और बढ़ेगा।
टैटू बनवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- टैटू बनवाने से एक रात पहले कभी भी अल्कोहल या फिर कैफीन का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये दोनों ही चीजें हमारे ब्लड को पतला करती हैं। अगर आप इस सावधानी का पालन नहीं करते हैं तो टैटू बनवाने के दौरान खून बहने का खतरा पहले से कहीं ज्यादा हो सकता है।
- टैटू बनवाने के लिए कम से कम एक हफ्ते पहले से जमकर पानी पिएं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस दौरान कम से कम दो लीटर पानी रोज पीना चाहिए। ज्यादा पानी पीने से न सिर्फ हमारी स्किन हेल्दी बल्कि मुलायम भी रहती है। टैटू बनवाने के लिए जाने से पहले हमेशा पेट भरकर खाना खा लें। इससे पूरे सेशन के दौरान आप चैतन्य बने रहेंगे और आपको आलस नहीं आएगा। इस काम से आपको टैटू बनवाने के दौरान दर्द भी कम होगा।