Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

प्रदूषण हुआ कम, शहरवासियों को राहत

  • 176 दर्ज किया गया सोमवार को एक्यूआई

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: प्रदूषण के कम होने से शहरवासियों को राहत मिली है। एनसीआर में एक बार फिर से बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लग गया और हवा के चलने से मेरठ की हवा की सेहत में काफी सुधार हुआ है। हवा के चलने से अभी कई दिन तक सुधार के आसार है। जिस कारण से सुबह के समय कोहरा भी नहीं दिख रहा है।

वेस्ट यूपी में धीरे-धीरे मौसम बदल रहा है और प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है। पिछले पांच दिन से प्रदूषण का असर कम हुआ है। जिस कारण से शहरवासियों से राहत ली है। 300 से ऊपर चल रहा एक्यूआई गिरते हुए सोमवार को 176 पर पहुंच गया है। एक्यूआई में गिरावट होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

05 5

सांसों पर गहरा रहे संकट हवा के चलने से कम हो गया है। सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 176, बागपत में 236, गाजियाबाद में 192, मुजफ्फरनगर में 176, पल्लवपुरम में 183, गंगानगर में 170, जयभीमनगर में 176 दर्ज किया गया है। मेरठ समेत एनसीआर में हवा के चलने से अभी आगामी तीन चार दिन तक एक्यूआई कम रहेगा।

रात का तापमान गिरा

वेस्ट यूपी में ठंंड बढ़ती जा आ रही है। आगामी एक सप्ताह मेंं और भी ठंड में इजाफा होगा। सोमवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 85 व न्यूनतम 42 प्रतिशत दर्ज की गई। दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जबकि रात का तापमान 2.4 डिग्री गिरा है।

शुष्क रहेगा मौसम

अगले पांच दिन 10 दिसंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। तापमान में हल्की गिरावट के आसार हैं। गेहूं सहित अन्य खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनाए रखें। -डा. यूपी शाही, मौसम वैज्ञानिक कृषि विवि

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img