Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखेलों के विकास पर चर्चा को जुटे आईओए पदाधिकारी

खेलों के विकास पर चर्चा को जुटे आईओए पदाधिकारी

- Advertisement -
  • गॉडविन होटल में आईओए अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव बत्रा ने कहा-एशियाई खेलों की तैयारी मजबूती से होगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव भले ही अभी टल गए हो लेकिन आईओए से जुड़े पदाधिकारियों के दिलो दिमाग में एक बात हमेशा कायम रहती है कि देश में खेलों का विकास कैसे तेज गति से किया जाए। इसी परिप्रेक्ष्य में आईओए के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र धु्रव बत्रा समेत तमाम खेलों और फेडरेशनों से जुडेÞ पदाधिकारी बागपत रोड स्थित गॉडविन होटल में जुटे और अनौपचारिक वार्तालाप किया।

शनिवार की रात होटल के सभागार में भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बाजवा और महासचिव जितेन्द्र सिंह बाजवा ने आईओए के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र ध्रुव बत्रा, एशियाई एथलेटिक्स संघ के सचिव ललित भनोट समेत तमाम पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर आईओए अध्यक्ष डा. बत्रा ने कहा कि वुशू संघ ने काफी तेजी से तरक्की की है। इसके लिये अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बाजवा ने तन मन और धन से लगकर इस खेल को जन जन तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद साई सेंटर को देखा और बच्चों को वुशू के प्रति आकर्षण को महसूस किया है। भविष्य में भी वो इनसे जुड़े रहेंगे और विकास के लिये और प्रेरित करेंगे।

02

आगामी एशियाई खेलों और कामनवेल्थ गेम्स की तैयारियां भी जोरों से की जाएंगी। इससे पहले आईओए के पदाधिकारियों और विभिन्न खेल संघों के दिग्गजों ने आपस में बैठक अनौपचारिक विचार विमर्श किया। दरअसल, आईओए के चुनाव 19 दिसंबर को गुवाहाटी में होने वाले थे लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण फिलहाल टल गए हैं। शनिवार को जुटे आईओए के पदाधिकारियों ने आपस में बैठकर भविष्य को लेकर अनौपचारिक बातचीत की और कहा कि वक्त का इंतजार करना बेहतर होगा क्योंकि देश में खेलों के समग्र विकास के लिये हम सबकी अहम् जिम्मेदारी है।

इस मौके पर एथलेटिक्स संघ के सचिव आदिल सुमारीवाला, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मिलेन्दो, जैकिंग के एसएम हाशमी, ताइक्वांडो संघ के रामदेव, अंडमान निकोबार से आए आईएओ सचिव मौहम्मद सयाद, सचिव सपन बनर्जी, आईओए उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स, पवन गोयल, भारतीय वुशु संघ के सीईओ सुहैल अहमद आदि मौजूद थे।

राहुल मेहरा के साथ फिक्स मैच खेल रहे महासचिव

भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव पर संकट के बादल फिलहाल मंडरा रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट की रोक के बाद भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र ध्रुव बत्रा ने खुलकर कहा है कि 2017 में जब आईओए के चुनाव हुए थे तब न तो राहुल मेहरा और न ही महासचिव राजीव मेहता को आपत्ति थी, इस बार ऐसा क्या हो गया कि अदालत की शरण ले ली।

उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा सहयोग है और आने वाले समय में सरकार के साथ बैठकर मामले को हल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि महासचिव और राहुल मेहरा फिक्स मैच खेल रहे हैं जो आईओए को नुकसान पहुंचा देगा।
होटल गॉडविन में दैनिक जनवाणी के साथ बातचीत में आईओए अध्यक्ष डा. नरेन्द्र ध्रुव बत्रा ने कहा कि आईओए का अपना संविधान है और समय पर चुनाव होने की उसमें व्यवस्था है।

अगर हाईकोर्ट चुनाव पर रोक लगाती भी है तो एजीएम के जरिये अपनी बात रखी जाएगी। कहा कि अगर चुनाव को लेकर यही स्थिति रही तो फिर से 2012 और 2013 जैसी स्थिति आ जाएगी। जब भारतीय खिलाड़ियों के दल को या तो आईओसी या फिर एओसी के झंडे के तले जाना होगा जो देश का सरासर अपमान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत जरूर होगी और विवाद निपटाये जाएंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आईओए में महासचिव राजीव मेहता जैसे लोग है जो संघ को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये उतर रहे हैं और बाकी वोटर्स तय करेंगे कि आईओए का भविष्य क्या होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments