Thursday, March 28, 2024
HomeSports NewsCricket Newsइशांत शर्मा के 300 टेस्ट विकेट पूरे, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय...

इशांत शर्मा के 300 टेस्ट विकेट पूरे, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय पेसर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर- पहले टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया। आज भारत अपने कल के स्कोर 257/6 में 80 रन और जोड़ पाया। इंग्लैंड ने उसे 337 रन पर समेटा। वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे और अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए थे, जिसके आधार पर उसके पास 241 रन की अहम बढ़त थी। भारत को फॉलोऑन न देने का फैसला करते हुए अंग्रेज अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे। लंच से पहले ठीक दो ओवर फेंके जाने थे। यहां अश्विन ने कमाल कर दिया। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स को शून्य पर लौटाया। रहाणे ने स्लिप्स में शानदार कैच लपका।

इशांत 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय पेसर

डैन लॉरेंस को LBW कर इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। लॉरेंस 18 रन बनाकर आउट हुए, इसी के साथ इशांत, कपिल देव और जहीर खान के बाद टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय पेसर भी बन गए। 58 रन पर इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट खोया है जबकि भारत पर उसकी बढ़त अब 299 रन की हो चुकी है।

अनिल कुंबले सबसे सफल गेंदबाज

जंबो के नाम से विख्यात पूर्व कप्तान और कोच कुंबले ने सर्वाधिक 619 विकेट चटकाए। दूसरे नंबर पर 434 विकेट लेने वाले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का नाम आता है। 417 शिकार करने वाले हरभजन सिंह तीसरे और इस मैच में शानदार खेल दिखा रहे ऑफ स्पिनर अश्विन 383 विकेट के साथ चौथे क्रम पर हैं। फिर जहीर और उसके बाद इशांत शर्मा का नंबर आता है।

इशांत 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय पेसर

डैन लॉरेंस को LBW कर इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। लॉरेंस 18 रन बनाकर आउट हुए, इसी के साथ इशांत, कपिल देव और जहीर खान के बाद टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय पेसर भी बन गए। 58 रन पर इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट खोया है जबकि भारत पर उसकी बढ़त अब 299 रन की हो चुकी है।

इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार

15 ओवर में इंग्लैंड यहां तक पहुंचा हालांकि उसे दो विकेट भी खोने पड़े। जो रूट और लॉरेंस के बीच अच्छी साझेदारी पनपती हुई।

इस पिच पर रूट कैसा खेलेंगे?

श्रीलंका में दो टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक बनाने वाले जो रूट ने पहली पारी में जोरदार दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन अब पिच के हालात जुदा है। गेंद ज्यादा टर्न ले रही है। रवि अश्विन भी रंग में नजर आ रहे हैं। रूट की अग्निपरीक्षा।

अश्विन ने इंग्लैंड को दिया दूसरा झटका

डोम सिबली की पारी 16 रन पर ही थम गई। 11वें ओवर में अश्विन ने शॉर्ट लेग पर पुजारा के हाथों लपकवाया। 32 रन पर अपने दोनों ओपनर्स खोने के बाद अब दबाव पूरी तरह इंग्लैंड पर।

जडेजा होते तो इस पिच पर आग लेते देते

आर अश्विन जिस तरह नई गेंद से स्पिन करा रहे, उससे इंग्लैंड की राह आसान नहीं रहने वाली है। कप्तान कोहली ने दोनों छोर से स्पिनर्स को लगा रखा है। अश्विन का साथ शाहबाज नदीम निभा रहे हैं। अगर रविंद्र जडेजा फिट होते तो इस पिच में उनको खेलना गणित के मुश्किल समीकरण हल करने से कम चुनौतीपूर्ण नहीं होता।

लंच के बाद का खेल शुरू

डोम सिबली और डैन लॉरेंस इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाने मैदान पर आ चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments