Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजेपी नड्डा ने किया शहीदों को नमन

जेपी नड्डा ने किया शहीदों को नमन

- Advertisement -

भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे क्रांतिधरा मेरठ, तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिले 75 साल हो गए हैं। इसलिए इस बार 15 अगस्त का दिन विशेष महत्व रख रहा है। आजादी के आंदोलन की शुरुआत 1857 में क्रांतिधरा मेरठ के काली पल्टन मंदिर से हुई थी।

01 13

भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हुए तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन

जेपी नड्डा शाम छह बजे मेरठ के शहीद स्मारक पहुंचें जहां सबसे पहले उन्होंने अमर जवान ज्योति पहुंकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह सन् 1857 की क्रांति के मुख्य सूत्रधार रहे शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा देशभक्ति के नारे लगाते रहे। इसके बाद जेपी नड्डा शहीद स्मारक पर पहुंचे।

04 14

यहां से उन्होंने आजादी की अलख जगानें वाली क्रांतिधरा मेरठ की सरजमीं के बारें में बताया। इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, दिनेश खटीक, राज्यसभा सासंद कांता कर्दम, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुनील भराला, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मुकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments