Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

कांवड़ यात्रा सिर पर, सड़कों के गड्ढे भरने का इंतजार

  • गढ़ और हापुड़ रोड पर मुंह फाड़े नजर आ रहे हैं बड़े-बड़े गड्ढे, शिवभक्तों को होगी भारी परेशानी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 22 जुलाई से प्रस्तावित कांवड़ यात्रा सिर पर है और शहर के सड़कों खासतौर से हापुड़ रोड व गढ़ रोड सड़कों के गड्ढे मुंह बाए नजर आ रहे हैं। हापुड़ रोड व गढ़ रोड से होकर बड़ी संख्या कांवड़िये आगे जाते हैं। हापुड़ रोड से होकर बुलंदशहर, गुलावटी, आगरा तक के कांवड़िये निकलते हैं। गढ़ रोड से भी रामपुर, ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, संभल सरीखे इलाकों के कांवड़िया होकर निकलते हैं।

कांवड़ यात्रा शुरू होगी। इसे लेकर पूरा सिस्टम अलर्ट पर है। शासन व प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारियों की प्राथमिकता है कि कांवड़ यात्रा सुगम हो। तय किया गया था कि यात्रा शुरू होने से पहले पूरे महनगर के वो मार्ग जहां से कांवड़िये गुजरेंगे उनको दुरुस्त कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं सका है। जब तक कांवड़ यात्रा मार्ग दुरुस्त नहीं होगा, तब तक सुगम व सुरक्षित यात्रा की भी उम्मीद नहीं की जा सकती है। वहीं, दूसरी ओर जिन विभागों के जिम्मे यह काम है, वो भी फिलहाल गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग की ही यदि बात की जाए तो नहर पटरी पर सड़क के जो गड्ढे भरे गए हैं, वो भी आधे अधूरे भरे गए हैं,

लेकिन हापुड़ रोड व गढ़ रोड की बात करें तो वहां अभी काम ही शुरू नहीं किया जा सका है। सप्ताह भर पहले प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंडलीय अधिकारियों को कांवड़ यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। 15 जुलाई तक हर हाल में सड़कों की मरम्मत होनी है, लेकिन जगह-जगह बने गड्ढे कांवड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो दिल्ली रोड का भी हाल कम खराब नहीं। दिल्ली रोड पर वैसे तो रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली रोड के गड्ढे भरवा देने चाहिए थे। संजय वन के समीप, वीनस गॉर्डन के सामने, मेवला फ्लाईओवर, दिल्ली चुुंगी के पास सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं।

…तो जलभराव से जूझेंगे शिवभक्त

कांवड़ यात्रा शुरू होने का समय नजदीक आ गया है, लेकिन नगर निगम ने कांवड़ियों के मार्ग के नालों की सफाई की व्यवस्था नहीं की। नाले सिल्ट से अटे हैं, ऐसे में कांवड़ियों को बारिश होने पर जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा।
शहर से हर वर्ष लाखों कांवड़िये पवित्र गंगाजल लेकर जाते हैं। पैदल कांवड़ लाने वाले शिवभक्त मोदीपुरम, श्रद्धापुरी, कंकरखेड़ा, शोभापुर, बागपत बाइपास के पुल पर चढ़ने के बजाए नीचे से गुजरते हैं। इनमें मोदीपुरम पुल से सटी सर्विस लेन, बागपत रोड की सर्विस लेन पर हल्की बारिश में ही जलभराव होता है। इसकी वजह है वहां नालों में मलबा भरा होना। इसी तरह रुड़की रोड पर डौरली में नाले सिल्ट से अटे होने के कारण वहां मामूली बारिश में जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है।

एसएसडी चौराहे के पास, बेगमपुल रोड पर, बच्चा पार्क पर, ईव्ज सिनेमा चौराहा के पास, हापुड़ रोड पर रामबाग के सामने, शंभूदास गेट के पास, करीम नगर के आगे, जाकिर कालोनी के सामने मामूली बारिश में सड़क पर पानी भर जाता है। कांवड़ यात्रा नजदीक आने के बावजूद नगर निगम ने यहां नालों की सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की, जिस कारण बारिश होने पर यहां से गुजरने वाले शिवभक्तों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह का कहना है कि कांवड़ियों के मार्ग पर जहां जलभराव होता है, वहां शीघ्र नालों की दोबारा सफाई कराई जाएगी। इसके बाद भी अधिक बारिश होने पर यदि जलभराव हुआ तो पानी की निकासी की तत्काल व्यवस्था की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मलबे में पशुओं के शवों को दबा छोड़ गई टीम

दुर्गंध से आस पड़ोस के लोगों का बुरा...

डीएल न फिटनेस, कैसे परवान चढ़े ई-रिक्शा योजना

पुलिस लाइन पहुंचे रहे ई-रिक्शाओं का नहीं एक...

शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

साकेत, परतापुर के कुंडा रोड पर कालीन, रेलवे...

ऐसे तो बस चल लिया जाम के खिलाफ अभियान

कमिश्नरी चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के चालान पर...

पोस्टमार्टम में व्यापारी की मौत का कारण साफ नहीं

विसरा प्रिजर्व, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव...
spot_imgspot_img