Tuesday, February 11, 2025
- Advertisement -

रैन बसेरों में सुविधाओं का अभाव

  • शहर में विभिन्न जगहों पर स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे खुले

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह से ही मौसम लगातार सर्द होता जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में 16 स्थाई एवं 4 स्थाई रैन बसेरा गरीब बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए हैं, ताकि रात्रि के समय वह रैन बसेरा में रात्रि विश्राम कर सकें। जैसे-जैसे मौसम सर्द होने लगा है ठीक वैसे-वैसे रैन बसेरा में रात्रि विश्राम के लिए लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर नगर निगम की तरफ से अभी रैन बसेरों की कोई सुध नहीं ली है। जिस कारण रैन बसेरो में पहुंचने वाले लोगों में किसी को रजाई नहीं तो किसी को चारपाई पर बिछाने के लिए गद्दा/कपड़ा नहीं मिल पा रहा है।

जैसे-जैसे मौसम सर्द होने लगा है। ठीक वैसे-वैसे गरीब बेसहारा लोग सर्दी से बचाव के लिए रात्रि के समय सहारा तलाशने लगे हैं और रैन बसेरों पर पहुंचने लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अभी तक रैन बसेरों की कोई सुध नहीं ली गई हैं। जिसमें शहर के अंदर 16 स्थाई एवं 4 अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं। जिसमें अभी तक अस्थाई रैन बसेरों पर व्यवस्थाओं को तो छोड़िए स्थाई रैन बसेरों पर भी सुविधाओं का टोटा है। स्थाई रैन बसेरों पर केयर टेकर तैनात किए गए हैं,

लेकिन उनके द्वारा रैन बसेरों की अच्छी तरह से न तो साफ-सफाई कराई जा रही है। उधर, निगम के अधिकारियों की तरफ से अभी तक सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में कपड़े आदि की व्यवस्था नहीं की गई। जो गरीब बेसहारा रैन बसेरों में पहुंच रहे हैं। वह जो पुराने फटे पुराने कपडेÞ आदि रैन बसेरों पर उपलब्ध हैं। उनके सहारे ही रात्रि में रैन बसेरों पर रात्रि में विश्राम कर रहे हैं। इस संबंध में रैन बसेरों के प्रभारी शरद कुमार पाल बोले कि जल्द ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जायेगा।

नगर निगम क्षेत्र में संचालित स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरे

  • मेडिकल कॉलेज के अंदर शेल्टर होम
  • स्थाई शेरगढ़ी पानी की टंकी के पास
  • पल्लवपुरम फेज-2 पानी की टंकी के पास
  • टाउन हॉल में शेल्टर होम
  • सूरजकुंड वाहन डिपो के पीछे शेल्टर होम
  • नौचंदी ग्राउंड तिरंगा गेट पानी की टंकी के पास शेल्टर होम
  • सूरजकुंड संक्रामक अस्पताल परिसर में शेल्टर होम
  • बच्चा पार्क बिजलीघर के बराबर में शेल्टर होम
  • दिल्ली रुड़की बाइपास हाइवे गोला की झाल वाली रोड पर शेल्टर होम खड़ौली
  • कासिमपुर प्राइमरी पाठशाला कंकरखेड़ा के बाराबर में शेल्टर होम
  • मुल्तान नगर पुलिस चौकी के पास बागपत रोड पर शेल्टर होम
  • परतापुर गगोल रोड दयाल हॉस्पिटल के बराबर में शेल्टर होम
  • आश्रय गृह मंगतपुरा निकट मुकुट महल
  • आश्रय गृह शंकर नगर फेज-2 बराल परतापुर
  • आश्रय गृह गोलाबढ़ रोहटा रोड
  • आश्रय गृह नोबल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड

अस्थाई रैन बसेरे

  • भैंसाली बस स्टेशन।
  • शोहराब गेट पर स्टेशन (पुरुष)।
  • शोहराब गेट बस स्टेशन (महिला)
  • प्यारेलाल शर्मा जिला चिकित्सालय
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img