जनवाणी संवाददाता |
शामली: शनिवार को शामली सिटी बिजली घर पहुंचे अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री सलमान अहमद ने एसडीओ ब्रजमोहन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ला काजीवाड़ा, आजाद चौक, सराय व विभिन्न जगह लाइट की समस्या है।
मस्जिद के बराबर गली में विद्युत पोल है जो बिल्कुल नीचे से मुड़ गया है और उसमें आने जाने वाले लोगों की साथ हादसे होते रहते हैं। इस पोल को हटाए जाने और ट्रांसफार्मर के पास ऊपर से गुजरने वाली 11 हजारी लाइन के नीचे जाल बिछाया जाए।
वहीं वीवी इंटर कॉलेज रोड पर पोल नीचे से गल गया है जो कभी भी गिर सकता है उसको ठीक कराने की मांग की। इसके अलावा भी शहर में विभिन्न स्थानों पर विद्युत समस्याओं से अवगत कराया है।