Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarगुरू तेगबहादुर का बलिदान दिवस मनाया गया

गुरू तेगबहादुर का बलिदान दिवस मनाया गया

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता ।

मुजफ्फरनगर: आज भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नयी मण्डी, मुजफ्फरनगर में सिक्ख धर्म के नवे गुरू तेगबहादुर का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता शिल्पा त्यागी ने गुरू तेगबहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरू तेग बहादुर जी ने हिन्दू धर्म के संरक्षण के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी।

उन्होने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए कभी मुगलो की आधीनता स्वीकार नहीं की और जब तक रक्त की एक बूंद भी शरीर में शेष रही मुगल बादशाह औरंगजेब के विरूद्ध संघर्ष करते रहे और अन्त में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।उन्होने बताया कि गुरू तेगबहादुर जी दिल्ली के चाॅदनी चौक पर शहीद हुए थे उनके इस बलिदान पर उस स्थान पर एक गुरूद्वारा बना है जिसका नाम शीषगंज गुरूद्वारा रखा गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा गोयल व सभी आचार्य-आचार्या उपस्थित रहे ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments