Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

एमडीए ने कई कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

  • ध्वस्तीकरण के अभियान के दौरान कई जगह हुआ विरोध

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने गुरुवार को शहर की कई अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। कई जगह विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रही। मेरठ विकास प्राधिकरण ने जोन-बी 2 में सर्वप्रथम अजात शत्रु की मुर्करबपुर पल्हैड़ा में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कॉलोनी को एमडीए ने निशाना बनाया।

यहां करीब 8000 वर्ग मीटर जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण इंजीनियरों ने गुरुवार को उस पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर से सड़कें, नाली, आॅफिस प्लाटिंग बाउंड्री वाल आदि को तोड़ दिया। तोड़फोड़ के दौरान जोनल विमल सोनकर, विवेक शर्मा, वेद प्रकाश अवस्थी आदि मौजूद थे। दूसरी बड़ी कार्रवाई पठानपुरा भोला रोड पर हुई, जहां पर करीब 10000 वर्ग मीटर जमीन में गजेंद्र चौधरी व मिंटू आदि मिट्टी की भराई कर अवैध रूप से कॉलोनी को विकसित कर रहे थे।

प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम ने अवैध प्लाटिंग बाउंड्रीवाल, साइट आॅफिस को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया। तीसरा निर्माण एनएच-58 स्थित बाइपास रोड पर करीब 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में राहुल कसाना आदि द्वारा सड़कों व दीवारों का निर्माण कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसे भी प्राधिकरण इंजीनियर ने ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण के दौरान जोनल अधिकारी अरुण शर्मा,अवर अभियंता उमाशंकर सिंह, महादेव शरण, सर्वेश गुप्ता व कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौजूद रही।

दिल्ली रोड पर बाबूलाल आदि करीब 14000 वर्ग मीटर जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। इस पर भी बुलडोजर चला दिया। इसके अलावा हाजी सिराज हापुड़ रोड पर करीब 1500 वर्ग मीटर में अवैध निर्माण कर रहे थे। इस पर भी एमडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

नगर निगम ने अधिकृत पार्किंग की सूची जारी की

मेरठ: नगर निगम ने पुलिस विभाग को शहर के अधिकृत पार्किंग की सूची जारी कर दी है। अब पुलिस इनके अलावा सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ चालान तेज कर देगी। नगर निगम की तरफ से जारी सूची में टाउन हॉल घंटाघर, बेगमपुल नाले की रैम्प (दयानन्द अस्पताल के सामने), सूरजकुंड पार्क, एलएफसी रेस्टोरेन्ट, हनी हाइटस, एवं एलनसॉली के सामने मंगलपांडे नगर और मिमहेन्स अस्पताल, मंगलपांडे नगर है।

इसके अतिरिक्त नगर निगम मेरठ के द्वारा किसी भी पार्किंग स्थल को नोटिफाइड नहीं किया गया है। यदि सड़क पर कोई पार्किंग अवैध रूप से संचालित पायी जाती है तो उस पार्किंग के संचालन कर्ता के विरूद्ध नगर निगम मेरठ के सहयोग से वैधानिक कार्यवाही एफआईआर की जायेगी। नगर के मुख्य मार्गो के दोनो ओर ग्लोसाइन सफेद रंग की पट्टियां बनी हुई है।

बेगमपुल से खूनी पुल, ईव्ज चौराहा के आसपास, हापुड़ अड्डा चौराहा से तेजगढ़ी चौराहा, डिग्गी तिराहे से मेडिकल तक, लालकुर्ती क्षेत्र जीरो माइल चौराहे से टेलीफोन एक्सचेंज तक व कलक्ट्रेट के आस-पास के क्षेत्र मे चार पहिया वाहन चालको के द्वारा इन सफेद पट्टियों के अन्दर सड़क की ओर अनाधिकृत रूप से वाहन खडे किये जा रहे है जो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 122/177 (नो पार्किंग) का उल्लंघन है।

कार्यकारिणी की मीटिंग में करेंगे प्रदर्शन

मेरठ: नगर निगम कार्यकारिणी होने वाली मीटिंग में सफाई कर्मचारी मांग को ले कर प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारियों की मांग है कि 16500 वेतन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आबादी के अनुसार कर्मचारियों की 6000 भर्ती की जाए। स्थाई कर्मचारियों की ठंडी गर्म वर्दी का भुगतान में दरों से भुगतान की जाए। एसीपी जल्द किया जाए। सेवानिविृत भुगतान भी जल्दी किया जाए और नगर निगम अपने स्तर से 2415 कर्मचारियों का बीमा कराएं। सभी मांगों को लेकर एक बैठक कार्यालय में हुई।

बैठक में रविंद्र वैदÑ राजू महरोल, नरेश वैद, कमल मनोठिया, कैलाश चंदौला, महामंत्री विनेश मनोठिया, नन्द किशोर, दीपक मनोठिया, पंकज चिन्दालिया, नितिन महरोल, कपिल भूरांडा, सुरेंदर ढिंगिया, संजय चौहान विनोद चंदौला आदि लोग शामिल थे।

नगर निगम ने विरोध के बीच नालियों पर हुए कब्जे को हटाया

मेरठ: नगर निगम ने अवैध रूप से निर्माण कर नालियों पर हुए कब्जे को हटाया। इस दौरान निगम की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। निगम के संपत्ति विभाग के अधिकारी पुष्पराज गौतम ने बताया कि गुरुवार को निगम की टीम भारी लाव लश्कर के साथ रेलवे रोड पहुंची। यहां पर थाने से लेकर जैन मंदिर तक लोगों ने नालियों पर निर्माण करके कब्जा किया हुआ था। निगम की टीम ने इस कब्जे को हटाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया।

36

जिसके बाद टीम ने लोगों को समझाया। नालियों पर हुए निर्माण की वजह से वहां सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। इसके बाद निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान निगम प्रवर्तन दल की टीम व स्थानीय पुलिस भी मौके पर रही। दो घंटे तक चले अभियान में निगम ने नालियों के अलावा टिन शेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img