Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

टीकाकरण के प्रचार-प्रासर में मीडिया की अहम भूमिका

  • 5 स्थानों पर प्रथम चरण में कोविड-19 का टीकाकरण होगा

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: सुरक्षा प्रबंधों के साथ कोविड वैक्सीन की गाड़ी को गंतव्य स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया। प्रथम चरण में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में जनपद के 5 स्थानों पर सत्र आयोजित किये जायेंगे। मीडियाकर्मियों का दायित्व है कि वह सकारात्मक तरीके से वैक्सीनेशन का प्रचार-प्रसार करें।

यह कहना था जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में कोविड वैक्सीन की गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर डीएम ने रवाना किया और मीडिया कर्मियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित किया।

जिलाधिकारी ने मीडिया वर्कशॉप में कोविड-19 टीकाकरण के आयोजित सत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया कर्मियों का दायित्व है कि कोविड वैक्सीन के सम्बन्ध में आम जनता में जागरूकता पैदा करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी कोई भ्रम की स्थिति हो तो उसक सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी से वार्ता कर ही खबरों का प्रसारण किया जाए।

उन्होंने मीडिया कर्मियों को आह्वान किया कि पॉजिटिव तरीके से इस कार्य में मदद करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई शंका है तो उसका स्पष्टीकरण आवश्यक ही लिया जाए। अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में जनपद के 5 स्थानों जिनमें जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा और गंगोह में 100-100 पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।

उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण, सुरक्षा, कोल्ड चेन, ट्रांस्पोर्टेशन और अन्य सभी इंतेजाम पूरे कर लिये गये है। सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। उन्होने कहा कि टीकाकरण की बहुत ही करीबी निगरानी की जा रही है।

उन्होने कहा कि जनपद के सभी संगठनों का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम लोगो के स्वास्थ्य और देश हित से जुडा हुआ है इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार से निर्वहन करते हुए इस कार्यक्रम को सकारात्मक रूप से आगे बढाने में सहयोग करें।

उन्होंने मीडिया कर्मियों को अब तक के सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञाप्ति किया। मीडिया वर्कशॉप में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर बीएस सोढी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुनील वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वीएस पुण्डीर तथा बडी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...

Baghpat News: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना, प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता | बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में...
spot_imgspot_img