Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडेंगू के डंक से नहीं मिल रही राहत

डेंगू के डंक से नहीं मिल रही राहत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डेंगू के डंक से पूरा शहर तप रहा है, लेकिन अभी तक कोई राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को जिले में डेंगू के 27 नए मरीज मिले। डेंगू के सक्रिय मरीज 284 रहे। उधर, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 75 रही।

जबकि घर पर इलाज ले रहे मरीजों की कुल संख्या 209 रही। डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लगी हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मलेरिया विभाग की टीम लगातार एंटी लार्वा फागिंग कर रही है।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि बारिश के कारण जलभराव होने से डेंगू के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। वहीं, डेंगू के प्रकोप से शहरवासियों में काफी दहशत है। डेंगू से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस वर्ष डेंगू के सर्वाधिक केस मिले हैं।

डेंगू ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज में ओपीडी, दवा काउंटर तथा पर्चा काउंटर पर मरीजों की लाइन लगी हुई है। वहीं, डेंगू के लगातार नए मरीजों के मिलने के कारण प्लेटलेटस की मांग बढ़ गई है।

प्लेटलेट्स की बढ़ी डिमांड

जिले में डेंगू का डंक तेज होने के बाद प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में परेशान तीमारदार निजी व सरकारी ब्लड बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स तेजी से कम हो जाते हैं। सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंकों में बीते दिनों की अपेक्षा प्लेटलेट्स की मांग दोगुना से अधिक बढ़ी है।

अस्पतालों में बेड फुल

डेंगू के मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेड का संकट आ गया है। अस्पतालों में डेंगू वार्ड में सभी बेड फुल हो चुके हैं। तीमारदारों को बेड के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अब तक डेंगू का आंकड़ा 1343 तक पहुंच चुका है।

डेंगू के लक्षणों को न करें नजरअंदाज

चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू के लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है। खून के साथ उल्टी, रक्तस्त्रावी बुखार, शरीर पर चकत्ते पड़ना, पेट में गंभीर दर्द, कमजोरी, सांस लेने में दिक्कत, बदन दर्द आदि डेंगू के गंभीर लक्षण हैं। डेंगू के लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है।

ऐसे करें बचाव

डेंगू मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है। डेंगू से बचाव बेहद जरूरी है। इन दिनों फुल बाजू के कपड़े पहनें। घर के आसपास या घर के अंदर पानी जमा न होने दें। पानी में मच्छर पनपते हैं, इसलिए खाली पात्रों और बर्तनों में भी पानी न जमने दें। रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments