Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliशामली चीनी मिल में लगाया जाएगा आक्सीजन प्लांट

शामली चीनी मिल में लगाया जाएगा आक्सीजन प्लांट

- Advertisement -
  • भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल प्रबंधन से वार्ता की

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: विधायक तेजेंद्र निर्वाल की पहल पर अपर दोआब शुगर मिल शामली आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना करेगा। जिससे भविष्य में शामली में आॅक्सीजन का संकट समाप्त हो जाएगा।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश-प्रदेश में चल रही है। इसके चलते अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के प्राण बचाने के लिए आक्सीजन की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे आक्सीजन का संकट पैदा हो रहा है। इससे शामली जनपद भी इस समस्या से अछूता नहीं है।

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भविष्य में शामली वासियों को आॅक्सीजन की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए भाजपा विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने एक पहल की है। उन्होंने सर शादीलाल इंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रबंधन वर्ग से वार्ता करने के बाद बताया कि अपर दोआब शुगर मिल शामली में आक्सीजन प्लांट लगाने पर सहमति बन गई है जिसमें शीघ्र ही आक्सीजन का उत्पादन शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। साथ ही, नागरिकों को आक्सीजन की किल्लत से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।

इसके साथ-साथ भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने बताया कि जनपद में तीन तहसील और तीन ही शुगर मिल हैं, वे प्रयास कर रहे हैं कि तीनों शुगर मिल में जल्दी से जल्दी आक्सीजन प्लांट लगाने की व्यवस्था हो जाए।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments